शराब की गंदी आदत छुटकारा पाने के लिए, अपनाएं टिप्स

शराब की गंदी आदत छुटकारा पाने के लिए, अपनाएं टिप्स

अब जब भी नशे की लत लगे तो अदरक के टुकड़ा निकाला और चूसते रहो|


डेस्क-कई लोगों को शराब की इतनी लत लग जाती है कि वो फिर कुछ भी कर लें उनसे ये आदत नहीं छुटटी. घरवाले और दोस्त भी परेशान हो जाते हैं लेकिन ये गंदी लत नहीं छुटटी है |

अगर आप या आपका कोई चाहने वाले शराब का बहुत ज्यादा आदी हो गया है और इससे चाहकर भी छुटकारा नहीं पा सकता है |

आइये जानते हैं  शराब से छुटकारा पाने के उपाय

शराब से छुटकारा ऐसे पाएं

  • अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काट ले, अब इन पर सेंधा नमक लगा ले.
  • अब इन टुकड़ों पर नीबू निचोड़ ले और इन टुकड़ों को धूप में सूखने के लिए रख दे.
  • जब यह सूख जाए तो आपकी दवा तैयार हो गई जिसे आप खा सकते हैं.
  • अब जब भी नशे की लत लगे तो ये टुकड़ा निकाला और चूसते रहो.
  • ये अदरक मुंह में घुलती नहीं, इसको आप सुबह से शाम तक मुंह में रख सकते हैं.

जानें क्या है अदरक में

  • हम सल्फर की कमी बॉडी में पूरी कर दे तो फिर बॉडी को ये नशा करने की इच्छा नहीं रहेगी|
  • ये प्रयोग आप 3 से 4 दिन करोगे तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे|
  • अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं या रेगुलर ड्रिंक करते हैं तो उनको ये 7 से 8 दिन लग सकते हैं|
  • जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसकी बॉडी सल्फर की डिमांड करती हैं और अगर उसे वह न मिले तो वह परेशान होने लगता है |

गंजे सिर पर भी अब फिर से आ सकेंगे बाल जाने कैसे


Share this story