प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह राजस्थान इन जगहों पर करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह राजस्थान इन जगहों पर करेंगे संबोधित

डेस्क-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 दिसंबर को राजस्थान के सुमेरपुर और दौसा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के जयपुर के केसरगंज नया बाजार अजमेर तक में सार्वजनिक कार्यक्रम किया जायेगा वही PM मोदी काल राजस्थान के हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है भारत को हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है, जो नवाचार बनाए रखते हैं और पैमाने, उपलब्धियों और उत्तराधिकार के उच्च मानकों को स्थापित करते हैं। उनका उल्लेखनीय काम हर भारतीय को प्रेरित करता है।हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर, जो दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़कर करोड़ों भारतीयों के जीवन को बदल देगा जीएसएटी -11 के सफल प्रक्षेपण के लिए @isro को बधाई, जो भारत का सबसे बड़ा, सबसे बड़ा और सबसे उन्नत उच्च थ्रूपुट संचार उपग्रह है।

सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है

PM मोदी ने कहा सीकर यानी शौर्य, सीकर यानी सौन्दर्य, सीकर यानी शिक्षा और सीकर यानी संस्कार। मुझे सीकर की इस धरती पर आकर बहुत गर्व हो रहा है |प्रधानमंत्री ने कहा चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर उतर आये है India is Indira से लेकर के भारत मां की जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलना नामदार का चरित्र है |

हम तो जियेंगे भी भारत मां के लिए और मरेंगे तो भी भारत मां के लिए |पाकिस्तान को तो पता चल गया कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है लेकिन भारत में बैठे पाकिस्तान के जन्मदाताओं को समझ नहीं आ रहा है| इसे पहले कहा था आज राजस्थान के करतारपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे है और PM मोदी ने कहा कांग्रेस की सोचने की क्षमता और संवेदशीलता के अभाव के कारण गुरु नानक देव जी से जुड़ा है प्रधानमंत्री ने ये कहा करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें राजगद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता था, ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद ही है जिससे हमारी सरकार ने ये कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया |

Share this story