Retirement से पहले बनाये ये 5 Planing

Retirement से पहले बनाये ये 5 Planing

डेस्क-क्‍या आपका Retirement होने वाला है क्‍या आपने Retirement से संबंधित कोई Plan किया है शायद ऐसा कुछ आपने नहीं किया होगा, क्‍योंकि ज्‍यादातर लोग Retirement के लिए Planing समय उत्‍साहित नहीं होते हैं। इसका कारण यह है

Retirement के दौरान लोगों को अलग से कोई इंसेटिव नहीं मिलते हैं। पर आपको बता दें कि Retirement Planing सिर्फ पैसे के प्रबंध से नहीं जुड़ी है। पैसे से ज्‍यादा इस बात के लिए आपको Retirement Planing करनी चाहिए कि आपके जीवन के सुकून के पल कैसे बीतने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि रिटायरमेंट से पहले कौन से प्‍लान बनाना जरुरी है |

बहुत से लोग सेवानिवृत्ति के बाद परेशान हो जाते हैं क्‍योंकि उन्‍होंने आने वाले खाली समय के लिए कोई प्‍लानिंग नहीं की होती है। तो ऐसे में जरुरी है कि आप किसी ऐसे काम में खुद को लगाएं जो 8-12 घंटों के लिए आपको व्‍यस्‍त रख सके। यह बात सिर्फ घर के लोगों के साथ ही लागू नहीं होती बल्कि एक होमेकर के साथ भी लागू होती है।

Share this story