PM मोदी ने कहा मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे बिना पर्चा हाथ में लिए कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम बता दें

PM मोदी ने कहा मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे बिना पर्चा हाथ में लिए कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम बता दें

राजस्थान-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के सुमेरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहें है। PM ने कहा मैं कांग्रेस के नामदार को चुनौती देता हूं कि वे बिना पर्चा हाथ में लिए क्रम से कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम बता दें |

पिछली सरकार ने फर्जी कंपनियों के नाम पर घपला और इनकम टैक्स में हेरा फेरी के मामलों में 'माँ-बेटे' की फाइलें बंद कर दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नामदारों के काले कारनामों का चिट्ठा खोलने का अधिकार सरकार को दे दिया है, देखते है ये लूट मचाने वाले कितना बच कर निकलते हैं|

कांग्रेस अध्यक्ष को अपने नेताओं का नाम तक नहीं पता, अब जिस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के जाट नेता कुंभाराम जी और कुंभकरण के बीच अंतर ही नहीं पता है वो सत्ता में आकर क्या करेंगे। ऐसे लोगों को राजस्थान की सत्ता दी जा सकती है क्या UPA के कार्यकाल में हुए VVIP हेलिकॉप्टर घोटाले का एक राजदार हमारे हाथ लग गया है। आज आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि भारत सरकार उस राजदार को दुबई से ले आई है। अब ये राजदार राज खोलेगा तो पता नहीं बात कितनी दूर तक जाएगी |

कामदार को देश सेवा का मौका मिला तो नामदार को जलन हो रही है। pic.twitter.com/xBGTwJZ4YJ

— BJP (@BJP4India) December 5, 2018

Share this story