किसानों की समस्याओं को लेकर एसपी यादव जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर की नारेबाजी

किसानों की समस्याओं को लेकर एसपी यादव जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर की नारेबाजी

पूर्व मंत्री एस पी यादव ने कहा के प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से जंगलराज जैसा माहौल बताया |

बलरामपुर-उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री एसपी यादव के नेतृत्व में दर्जनों समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर नारेबाजी की।किसानों की समस्यओं से संदर्भित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार सदर को सौंपा।

सपा सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे एसपी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बुलंदशहर की घटना पर तीखा बयान दिया। पूर्व मंत्री एस पी यादव ने कहा के प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से जंगलराज जैसा माहौल चल रहा है, जिसका परिणाम बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या है, जब प्रदेश का मुख्यमंत्री ही कहता हो कि सीने में ठोक दो और उनके मंत्री फर्जी इनकाउंटर बता रहे हो, तो प्रदेश में किस तरह अराजकता का माहौल है यह समझा जा सकता है।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि "जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय" साथ ही पूर्व मंत्री एस पी यादव ने हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह संगठन ही प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं जिसका उदाहरण बुलंदशहर की घटना है।

Avinash pandey

Share this story