प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रेहरा बाजार व तीसरा स्थान पर तुलसीपुर का रहा दबदबा

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रेहरा बाजार व तीसरा स्थान पर तुलसीपुर का रहा दबदबा

बिना ब्लॉक स्तरीय खेल में प्रतिभाग के बच्चों को सीधे उतारा गया जनपदीय खेल रैली में


जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गेसडी टीम रही ओवर ऑल चैंपियन

बलरामपुर-बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली का समापन हुआ दो दिवसीय रैली ओवरऑल चैंपियन गैसड़ी रहा वहीं दूसरे स्थान पर रेहरा बाजार व तीसरे स्थान पर तुलसीपुर विजेता रहा यह तीनों टीम गुरुवार से मंडलीय क्रीडा रैली में प्रतिभाग करेंगे|

विजेता टीम आज मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में होगी शामिल


जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली के समापन दिवस के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया व विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद रहे समापन कार्यक्रम मार्च पास्ट ध्वज सलामी व सांस्कृतिक कार्यक्रम से संपन्न हुआ दिल्ली के दूसरे दिन लंबी कूद बालक वर्ग में शिवपुरा के सहाबुद्दीन प्रथम अरमान खान रेहरा बाजार दूसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में शिवपुरा की सलोनी बलरामपुर देहात की संजीव वर्मा नसरीन प्रथम द्वितीय व तीसरे स्थान पर रही कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग तुलसीपुर प्रथम द्वितीय स्थान पर रहा चक्का फेंक बालक वर्ग में तुलसी राम बलरामपुर प्रथम इंजमाम रेहरा बाजार द्वितीय पिंटू उतरौला तीसरे स्थान पर है बालिका वर्ग में कलावती तुलसीपुर प्रथम आरती बलरामपुर द्वितीय मधु बलरामपुर नगर तीसरे स्थान पर रही गोला फेंक में बालक वर्ग रेहरा बाजार के इंजमाम प्रथम तुलसीपुर के फरहान दूसरे स्थान पर व बलरामपुर नगर के असलम तीसरे स्थान पर है गोला फेक बालिका वर्ग में नैंसी बलरामपुर फस्ट रोजी रेहरा बाजार दूसरे स्थान पर खुशी सिंह तुलसीपुर विशेष स्थान पर रही अंताक्षरी में गैसड़ी प्रथम तुलसीपुर द्वितीय वर्ष पूरा तीसरे स्थान पर रहा एकांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम में गैसड़ी प्रथम समूह गान में बलरामपुर नगर क्षेत्र प्रथम द्वितीय स्थान पर कबड्डी बालक वर्ग विजेता गैसड़ी प्रथम वगैरह इस बुजुर्ग दूसरे स्थान पर रहा दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली में गैसड़ी ओवरऑल चैंपियन रहा वहीं दूसरे स्थान पर रेहरा बाजार और तीसरे स्थान पर तुलसीपुर टीम रही विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि हाथों दिया गया विजेता टीम को गुरुवार को मंडल ये बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता भिनगा में अवसर दिया जाएगा मुख्य अतिथि ने कहा खेल आयोजन से बच्चों में खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है उन्होंने बच्चों को मंडल वाइज स्टेट प्रतियोगिता में विजय होने की शुभकामना दी इस दौरान जिला स्मान्यक निरंकार पांडे एनके सिंह रैली आयोजन समिति के संयोजक मनीराम वर्मा ओपी कुशवाहा अश्वनी गुप्ता रामु प्रसाद महेंद्र कुमार इधर शंकर लाल श्रीवास्तव मोहम्मद मुकीम खान राहुल श्रीवास्तव दिलीप चौहान धर्मेंद्र शुक्ला राकेश कुमार गुप्ता महमूद उल हक विकास कांत नवीन सिंह मंगल देव मिश्रा अजय सिंह मोहित देव त्रिपाठी मोहम्मद इकबाल खान पियूष मिश्रा राधा मोहन पांडे वेद प्रकाश पांडे अशोक मिश्रा श्याम बाबू पांडे आशुतोष मिश्रा सिद्धार्थ सिद्धनाथ पांडे राजेश कुमार अखिलेश शुक्ला सज्जन मणि दीक्षित अमित कश्यप अजीत पासवान अरुण कुमार मिश्रा अजय सोनकर राजाराम डाली दयाल सलमाखान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


बुनियादी खेल से वंचित भाग्य के सहारे मंडल खेल में प्रतिभाग करेंगे नौनिहाल

जिले में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन के पहले विद्यालय स्तर पर विजई टीम को संकुल स्तर पर प्रतियोगिता में अवश्य दिया जाता है संकुल में विजेता टीम को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाता है ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभाग का अवसर दिया जाता है लेकिन यहां पर सीधे बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उतार कर विभाग ने ना केवल प्रतिभाओं के साथ कुठाराघात किया है बल्कि अपनी मनमानी कर के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का महत्व कोरम पूरा करने की चर्चा है जिले में प्रतिभाग करने वाली टीम एन केन प्रकारेण बिना तैयारी के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मंडल के लिए देर शाम रवाना होगी गुरुवार से भिनगा में आयोजित मंडल के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में इन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा।


अव्यवस्था की भेंट चढ़ा खेल प्रतियोगिता

एक तरफ जहां आयोजन समिति के सदस्य को विभाग ने क्रीडा प्रतियोगिता से दूर रखा वहीं दूसरी तरफ तमाम खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आयोजित ही नहीं किए गए दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में महज कोरम पूरा करके विभाग ने पीठ थपथपा ली है ऐसे आयोजनों से भले ही विभाग अपना कार्य पूरा कर दिया हो लेकिन बुनियादी स्तर पर नौनिहालों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर से वंचित किया जाने की चर्चा है बॉक्स अव्यवस्था को देख समापन दिवस पर नहीं आए अतिथि जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस पर उतरौला विधायक व् गेसडी विधायक बतौर मुख्य अतिथि व एडीएम अरुण कुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता समापन दिवस पर आमंत्रित है आयोजन समिति के अव्यवस्था के चलते सभी अतिथि समापन दिवस से दूर रहे आनन-फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य अतिथ बनाकर विभाग ने कार्यक्रम को एन केन प्रकारेण संपन्न कराकर कोरम पूरा कर दिया।

अधिकारी के बोल

बीएसए हरिहर प्रसाद की माने तो दो दिवससीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई क्रीडा रैली के सफल आयोजन के लिये सहयोगी टीम को बधाई देते हुए मंडलीय टीम में विजई होने की शुभकामना दी है।
रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

Share this story