INDvsAUS Cheteshwar Pujara ने बनाया अर्धशतक Team India 150 रन पार

INDvsAUS Cheteshwar Pujara ने बनाया अर्धशतक Team India 150 रन पार

डेस्क-INDvsAUS Team India और Australia के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला Adelaide oval में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Tea India की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। इस समय India के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

IND 154/6 (60.5 Ovs)

CRR: 2.53
Day 1: 3rd Session - India opt to bat


Team India रणबांकुरों ने 61 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। Cheteshwar Pujara 52 और अपना अर्धशतक भी बना लिया है Ravichandran Ashwin 7 रनों पर खेल रहे है |वही Rishabh pant 25रनों पर आउट है र

इसके पहले Team India ने केएल राहुल के रूप में पहला विकेट खोया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने India पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को तीसरी स्लिप में लपकवाया। फुल गेंद पर एक ढीला ड्राइव लगाने का खामियाजा उन्हें अपने विकेट के रूप में भुगतना पड़ा।


Captain Virat Kohli 3 रनों पर आउट

Team India संभल ही नहीं पाई थी कि मिचेल स्टार्क ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (11) को भी चलता किया। वे भी एक फुल गेंद को ड्राइव करने की फिराक में विकेट के पीछे टीम पेन को अपना कैच थमा बैठे।

अब पूरी दुनिया की निगाहें Captain Virat Kohli पर टिक गई।

मगर उम्मीदों का बोझ लिए यह 30 वर्षीय बल्लेबाज भी कंगारू पेस बैटरी के सामने घुटने टेक बैठा।

तीन रन पर खेल रहे Virat Kohli पैट कमिंस की एक फुल गेंद को ड्राइव करने के लालच में शॉट लगाते हैं

जहां गली पर मुस्तैद उस्मान ख्वाजा उनका दर्शनीय कैच लपक बैठते हैं।

Share this story