अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदम श्री बेकल उत्साही के द्वितीय पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदम श्री बेकल उत्साही के द्वितीय पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम आयोजित

बेकल उत्साही की उपलब्धियां जिले की बड़ी धरोहर डॉ सोफिया

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

बलरामपुर-अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं प्रख्यात कवि पूर्व राज्यसभा सांसद पदम श्री स्वर्गीय बेकल उत्साही के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइन आवास पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कुरान का पाठ कराकर गरीबों असहायों को कंबल वितरण कर बेटी ने किया या


कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ के पाठ के साथ शहर मुक्ति मसीह अहमद कादरी के द्वारा किया गया उसके बाद सालाना कुरान रूबानी मैं शहर के विभिन्न मदरसों के अध्यापक एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की पदम श्री बेकल उत्साही का द्वितीय पुण्यतिथि पर लंगर का आयोजन किया गया उसके बाद गरीबों सहित निराश्रित असहयोग को कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम में पदम श्री बेकल उत्साही की बेटी डॉ सूफिया उत्साही ने कहा बेकल उत्साही वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से समाज के इस महान संत के कार्यों एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसके तहत जल्द ही एक बड़ा सेमिनार आयोजित किया जाएगा उन्होंने स्वर्गीय उत्साही के हम कहीं हिंदू कहीं मुसलमान बने बैठे रहे धर्म के चौपाल पर सारा वतन जलता रहा की पंक्ति कहकर उनके विचारों को लोगों के बीच में रखने की बात कही कार्यक्रम में स्वर्गीय उत्साही के धर्म मेरा इस्लाम है भारत जन्म स्थान है बजू करूं अजमेर में काशी में करु स्नान सहित लोग तो मंदिर कहीं मस्जिद बनाने में रहे भूख से इंसानियत फुटपाथ पर मरती रही के शायरी पर उपस्थित लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया पुण्यतिथि पर चादर पोशी कार्यक्रम के तहत नगर के तमाम तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया डेंटल सर्जन डॉ अफजाल अहमद ने पुण्यतिथि पर गरीबों व असहय को कंबल वितरण करते हुए स्वर्गीय बेकल उत्साही को जिले का गौरव बता कर जिले का गौरव बता कर याद किया इस अवसर पर मदरसा अनवारुल कुरान के प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद मसीह अहमद नगर पालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि साबान अली ने कहा पदम श्री बेकल उत्साही जिले के साथ साथ राष्ट्र की शान थे इस अवसर पर प्रबंधक डॉ इकबाल अहमद दरगाह पीर हनीफ के बाबा शाहनवाज रोटरी ग्रेटर के सबसे अफजाल अहमद डॉ राजेश कुमार राम प्रकाश पांडे सुरेंद्र कुमार पाठक आदि उपस्थित होकर स्वर्गीय बेकल उत्साही को याद किया कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय बेकल उत्साही की पुत्री में उपस्थित लोगों का आभार जताया है।

रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय बलरामपुर

Share this story