महिला आयोग की सदस्या ने सुना महिला अपराध संबंधित समस्या

महिला आयोग की सदस्या ने सुना महिला अपराध संबंधित समस्या

बलरामपुर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इंदिरा आवास सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में महिला अपराधों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया ।

योग के सदस्य श्रीमती सिंह ने बताया कि आज उनके पास अट्ठारह महिलाओं ने विभिन्न तरह की समस्याएं प्रस्तुत की हैं उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है । इस आशय के साथ की शीघ्र ही समस्या का निराकरण करा कर उन्हें कृत कार्रवाई से अवगत कराएं । समस्याओं में प्रमुख रूप से राजस्व पारिवारिक विवाद तथा उत्पीड़न से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिनके लिए वहां मौजूद तहसीलदार सदर रोहित कुमार मौर्य, सीओ सिटी ओपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामप्रसाद को सौंपते हुए निर्देश दिया कि समस्याओं का निराकरण करा कर आयोग को अवगत कराएं । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा की कृत कार्यवाही में हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जो प्रार्थना पत्र आज प्रस्तुत होंगे उनकी मॉनिटरिंग कराई जाएगी । अगली बैठक में यदि पीड़ित पुनः उपस्थित होता है और उसके प्रार्थना पत्र के निस्तारण की सूचना झूठी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी । बैठक में महिला आयोग के सदस्य के प्रतिनिधि प्रत्यूष कुमार, भाजपा जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती मंजू तिवारी सहित कई अधिकारी तथा पीड़ित पक्ष के लोग मौजूद थे ।


Share this story