SO अतुल चतुर्वेदी के दबंगई व रसूखदारी का क्या इनाम देते है नवागत पुलिस अधीक्षक

SO अतुल चतुर्वेदी के दबंगई व रसूखदारी का क्या इनाम देते है नवागत पुलिस अधीक्षक

दिमागी रूप से बीमार बेटी को इंसान दिलाने में पिता नाकामयाब, तो माँ ने उठाया अपनी बिटिया को इन्साफ दिलाने का बीड़ा

थाना धानेपुर की कार्यशैली से क्षेत्रवासियों को न्याय पाने की दुश्वारियां , उल्टे पीड़ितों पर पुलिस जमाती है धौंस

गोण्डा । जनपद के थाना धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत मामला लाली पोखरा मुज़ेहना चौराहा धानेपुर का है दिमागी रूप से बीमार बेटी की माता के मुताबिक़ 13/11/2018 को उनकी बीमार बेटी को क्षेत्र की एक महिला ने बहला फुसला कर किसी युवक के साथ भेजने की कामयाब षड्यंत्र रचती है एक दो दिन की तलाश के बाद पिता द्वारा थाने पर षड्यंत्रकारी महिला को नामित कर थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी को प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही के लिए निवेदन कसा गया था किन्तु इतने गम्भीर अपराध पर भी होशियारी दिखाते हुए दबंगई व धौंस जमा कर पिता से दूसरी तहरीर ले कर गुमशूदगी की प्राथमिकी दर्ज की थी जिसकी भनक लगते ही षड्यंत्रकारी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को घर भिजवा दिया , उसके बाद पिता लड़की के घर पहुंचने की सूचना देने के साथ जो लोग इस प्रकरण में शामिल थे उन पर कार्यवाही करने की गुजारिश करते है जहां उन्हें जबाब दिया जाता है कि आपकी लड़की घर पहुँच गयी है अब आप लोग चुपचाप घर बैठिये पुलिस अपना काम कर रही है । उपरोक्त जानकारी पीड़िता की मां ने व्यक्तिगत मुलाकातके दौरान दी ।

पीड़िता की मां ने बताया कि


उसके बाद पिता दर्जनों बार थाने के चक्कर काट कर निराश हो गए जिससे मैं ही अपनी बिटिया का दर्द बेहतर समझ सकती थी । मैने अपराधियों को सजा दिलावाने का प्रण करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंच कर पूरी घटना और थाना धानेपुर में चल रहे कानून ब्यवस्था से अवगत कराया है । देखने की बात ये है की पुलिस के आलाधिकारी थाना धानेपुर में तैनात SO अतुल चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व और रसूखदारी का क्या इनाम देते है।
नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यभार सम्भालते ही रसूखदारों को एल्टीमेटम दिया जा चुका है उसके बावजूद इस थाने की चर्चा क्षेत्र में विगत कई दिनों जोरों पर है।

Share this story