राधाकृष्ण की भेंट आखरी बार कब और कैसे हुई

राधाकृष्ण की भेंट आखरी बार कब और कैसे हुई

डेस्क-हिन्दू धर्म में ऐसे कई रहस्य है जो बहुत कम ही व्यक्तियों को ज्ञात है. ऐसा ही एक रहस्य भगवान् कृष्ण और राधा के विषय में है. राधा कृष्ण अभिन्न है इसलिए इनका नाम एक साथ लिया जाता है

राधे कृष्ण इस नाम को जपने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते है. भगवान् श्री कृष्ण और राधा की प्रेम लीला के विषय में तो सब जानते है किन्तु क्या आप जानते है की भगवान् श्री कृष्ण के जाने के बाद राधा की मृत्यु कैसे हुई और उनकी अंतिम इच्छा क्या थी

आज हम आपको बताने जा रहे है की भगवान् श्री कृष्ण की प्रीय राधा की मृत्यु कैसे हुई |राधा की मृत्यु का कारण जब भगवान् कृष्ण और बलराम अपने मामा कंश के आमंत्रण पर मथुरा गए उस समय प्रथम बार राधा और कृष्ण अलग हुए |

इसे भी पढ़े -INDvsAUS Team India ने Australia के 4 बल्लेबाजो को किया आउट

इसे भी पढ़े -राकेश अस्थाना और दूसरों के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग

  • इसके पश्चात राधा और कृष्ण भगवान् की भेंट एक बार पुनः हुई जब राधा स्वयं भगवान् कृष्ण की नगरी द्वारका पहुंची
  • अपने सम्मुख राधा को देखकर भगवान् कृष्ण बहुत प्रसन्न हुए और दोनों ही सांकेतिक भाषा में एक दूसरे से बातें करने लगे
  • उस समय द्वारका नगरी में राधा को कोई भी नहीं पहचानता था |

Share this story