शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को आगे बढ़ाना जरूरी एडीएम

शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को आगे बढ़ाना जरूरी एडीएम

डीएवी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

बलरामपुर -बीते शुक्रवार देर रात डीएवी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ विद्यालय के बच्चों ने बेहद रोचक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम अरुण कुमार शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार रहे व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सपा डॉ एस पी यादव सदर विधायक पलटू राम रहे अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती स्तुति वंदना समूह नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी होना जरूरी है इससे ना केवल बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बच्चों के उम्दा प्रस्तुति पर उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दी विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा के विकास का अवसर मिलता है .

विधायक पलटू राम ने कहा आज के बच्चे कल के भविष्य हैं इनको जिस रूप में तरस आ जाएगा उसी रूप में देश का विकास करेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र नाथ कनौजिया ने भी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर ऊंचाइयों को छूने की बात कही है विद्यालय प्रबंधक संजय तिवारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य तराई के क्षेत्र में बच्चों को उत्तम शिक्षा देना है इसी उद्देश्य को लेकर व निरंतर स्कूल के कायाकल्प में जुटे हुए हैं विद्यालय प्रिंसिपल मेजर हरि प्रकाश वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन व आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग की बात कही उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रतिभा के प्रदर्शन पर अतिथियों से सदैव सहयोग करने के लिए अपेक्षा की वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ नशा उन्मूलन पर नाटक गीता उपदेश फाल्गुन गीत यह भारत देश है मेरा महाकवि आए हैं हास्य सोलो डांस सहित दो दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

बच्चों के कार्यक्रम को देख कर अतिथियों ने विद्यालय को हरसंभव सहायता देने की बात कही है इस दौरान नगर पालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि शाबान अली पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल राजीव रंजन श्रीवास्तव मंजू श्रीवास्तव जे पी तिवारी अशोक कुमार पांडे रेखा देवी विपिन श्रीवास्तव चंदन पांडे अजय सिंह पिंकू राम गोपाल मिश्रा सुरेंद्र यादव दीप श्रीवास्तव अशोक तिवारी जगदंबा मिश्रा सोमा दत्ता अवधेश त्रिपाठी अरुण त्रिपाठी ओमप्रकाश विभा मिश्रा आलोक पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

Share this story