INDvsAUS TeamIndia ने Australia पहला टेस्ट मैच को हारा कर रचा इतिहास

INDvsAUS TeamIndia ने Australia पहला टेस्ट मैच को हारा कर रचा इतिहास

डेस्क-INDvsAUS TeamIndia और Australia के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। Australia टीम ने स्कोरबोर्ड पर 109 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 291 आल आउट ही गई है TeamIndia ने Australia को 31 रनों से हारा दिया है |

Nathan Lyon 38 नाबद रहे है Josh Hazlewood 13 रन बनाकर आउट हो गए है पांचवें और अंतिम दिन Australia ने अपने चौथे दिन के स्कोर (4/104) से आगे खेलना शुरू किया। अभी सात ओवर हुए ही थे कि दिन के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर इशांत शर्मा ने कमाल कर दिखाया। एक बेहतरीन बाउंसर में उन्होंने पहली पारी के हीरो रहे Travis head 14 को आउट किया।

इसे भी पढ़े -Isha Ambani की Pre wedding celebration में Shahrukh Khan और Salman Khan जमकर किया डांस

इसे भी पढ़े -जगदीश ठक्कर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

Australia का छठा झटका Shaun Marshके रूप में 156 के स्कोर पर लगा।

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्श ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने 166 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

इससे पहले उन्होंने 146 गेंदों में अर्धशतक बनाया। उन्होंने अपना अर्धशतक चौका लगाकर पूरा किया।

Share this story