विजेता उपविजेता टीम को वूमेन ऑफ द मैच व वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

विजेता उपविजेता टीम को वूमेन ऑफ द मैच व वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

बलरामपुर-बलरामपुर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक क्रीडा उत्सव बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता से संपन्न हुआ आर्किड हाउस व लिली हाउस ओवरऑल चैंपियन रही।

सप्ताहिक क्रीडा उत्सव का समापन दिवस पर विद्यालय निदेशक सुरेश कुमार ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती स्तुति से शुरू कराया उन्होंने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी आगे बढ़ाना जरूरी है आज पुरुषों से कहीं अधिक बेटियां खेल जगत में अपना नाम रोशन कर रही हैं ऐसे में बच्चों में खेल का विकास होना भी जरूरी है विद्यालय प्रिंसिपल नितिन कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा जिला वैसे भी शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में काफी पिछड़ा है |

गर्ल ऑफ द मैच शिखा सिंह को 35 रन बनाने पर दिया
ऐसी स्थिति में विद्यालय में यह निर्णय लिया कि अब शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में भी बच्चों को आगे बढ़ाकर जिले का नाम बुलंदियों पर लाया जाएगा प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अच्छे खिलाड़ियों को विकसित कर उन्हें जिले मंडल स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल आयोजन में शामिल कराया जाएगा उत्सव के अंतिम दिन बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में आर्किड हाउस बनाम टयूलिप हाउस व लिली हाउस बनाम लैवेंडर हाउस के बीच शुरुआत हुई प्रथम मैच आर्किड हाउस एवं टयूलिप हाउस के बीच हुआ जिसमें आर्केड हाउस ने टयूलिप हाउस को 17 रनों से हराया

गर्ल ऑफ द मैच शिखा सिंह को 35 रन बनाने पर दिया गया द्वितीय मैच में लिली हाउस ने लैवंडर हाउस को रोमांचक मैच में 10 विकेट से हराया लिली हाउस की तरफ से मान्या ने सर्वाधिक 23 रन बनाए फाइनल मैच आर्किड व लिली हाउस के मध्य संपन्न हुआ प्रतियोगिता में आर्किड हाउस 38 रन 9 विकेट 8 ओवर मैं हासिल कर चैंपियन नहीं लिली हाउस 40 रन 6 ओवर मैं बनाकर द्वितीय विजेता टीम रही वूमेन मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी छवि सिंह वूमेन शिखा सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर निर्णायक मंडल ने बधाई दी मैच के समापन में प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया विजेता टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित कर मेडल प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया मैच में रेफरी की भूमिका लाइक अंसारी रहमान व अमन कुमार ने किया विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं ने टूर्नामेंट संबंध कराने में विशेष सहयोग दिया।

(रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय )

Share this story