होंठों को Beautiful और Healthy बनाने के लिए अपनाये ये टिप्स

होंठों को Beautiful और Healthy बनाने के लिए अपनाये ये टिप्स

अपने होंठों को Beautiful और Healthy बनाने के लिए आप अपने होंठों पर हैवी एसपीएफ़ लिप बाम लगाएं|


डेस्क-हर कोई अपनी स्किन का ख्‍याल अपने-अपने तरीकों से करता है, इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍स और टिप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अपने होंठो का ख्‍याल नही रख पाते हैं |

जबकि चेहरे को सुंदर बनाने के लिए होंठो का बहुत बड़ा रोल होता है।

होंठों को Beautiful और Healthy बनाने के लिए रोजाना के ये टिप्‍स

हाइड्रे‌टेड रहें


होंठ आपके शरीर का वह हिस्सा है, जो डीहाइड्रेशन से सबसे पहले प्रभावित नज़र आता है। अतः ध्यान रखें कि आप कम से कम 3 लीटर पानी पूरे दिन में ‌पीएं, ताकि आपके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल सके और आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और ताज़ा नज़र आएं।

स्टेनर्स से रहें दूर


गहरे रंग के लिक्विड्स आमतौर पर स्टेन्स छोड़ जाते हैं और हो सकता है कि आपको एहसास न हो, लेकिन ये होंठों को धब्बेदार बनाने की एक बड़ी वजह हैं। कॉफ़ी, चाय, वाइन और अन्य गहरे रंगवाले लिक्विड्स से दूर रहें। यदि आपको इन्हें पीना ही है तो स्ट्रॉ से पीकर अपने होंठों को बचाएं।

एक्सफ़ॉलिएट करें


कई बार होंठ काफ़ी गहरे लगते हैं क्योंकि मृत कोशिकाएं आपकी त्वचा पर एक लेयर बनाए हुए रहती हैं। लिप स्क्रब ख़रीदें या घर पर ख़ुद ही बनाएं। ऑलिव ऑयल या शहद और दानेदार शक्कर को मिलाकर होंठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर टिशू या किसी साफ़ कॉटन के कपड़े से पोछ लें। इसके बाद हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाना न भूलें

अच्छी तरह हटाएं लिपस्टिक


रात को सोने से पहले मेकअप के साथ लिपस्टिक को भी अच्छी तरह साफ़ करें। कई बार होंठों पर बाक़ी रह गई रंगत धब्बेदार होंठों की वजह बन जाती हैं। अतः अतिरिक्त मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करें और होंठों को अच्छी तरह साफ़ करें।

एसपीएफ़ का सुरक्षा कवच


जैसे आप अपनी त्वचा को सनस्क्रीन और आंखों को सनग्लासेस से प्रोटेक्ट करती हैं, उसी तरह आपके होंठों को भी सुरक्षा कवच की आवश्यकता होती है। अपने होंठों पर हैवी एसपीएफ़ लिप बाम लगाएं। यदि आप लिपस्टिक लगाने की योजना बना रही हैं तो सबसे पहले लिप बाम लगाकर छोड़ दें और तब तक बाक़ी मेकअप कर लें। ‌होंठों द्वारा लिप बाम सोख लेने पर लिपस्टिक लगाएं।

दूध में छुहारे उबालकर खाने से दूर होती है ये 3 बीमारियाँ

Share this story