Election Results 2018: सिद्धू बोले- इंसानियत की मूरत हैं राहुल बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

Election Results 2018: सिद्धू बोले- इंसानियत की मूरत हैं राहुल बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार


डेस्क-पांचों राज्यों की मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि कौन से राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। नतीजे आने से पहले बयानों का दौर शुरू हो गया है।

जानिए कौन क्या कह रहा है। टीआरएस नेता के कविता ने कहा, 'हमें विश्वास है कि TRS अपने दम पर तेलंगाना में सरकार बनाएगी।

राजस्थान में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। इसके बाद यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे कि यहां सीएम कौन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी लेकिन अगर अन्य दल सरकार कांग्रेस में आना चाहें तो उनका स्वागत है।

ये परिणाम नहीं शुरुआती रुझान हैंः राजनाथ सिंह


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये आंकड़े परिणाम नहीं बल्कि शुरुआती रुझान हैं। नतीजे आने में अभी देर है। उन्होंने कहा विधानसभा जीतने वाली पार्टियों और सदस्यों को बधाई भी दी।

सिद्धू बोले- इंसानियत की मूरत हैं राहुल


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं। इंसानियत की मूरत हैं, जिन हाथों में भारत की तकदीर आने वाली है, वो हाथ बहुत मजबूत हैं।'
पायलट का दावा, पूर्ण बहुमत की सरकार
विधानसभा चुनाव के रुझानों पर सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्‍थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। किसको क्‍या पद मिलेगा ये आलाकमान तय करेगी। आज ही के दिन राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष बने थे। इसलिए ये जीत राहुल जी के लिए तोहफे की तरह है।
दिग्विजय बोले- दोपहर बाद ही पता चल पाएगा
मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अभी शुरुआती रुझान हैं, दोपहर बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि कौन सरकार बनाने जा रहा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।'

कांग्रेस की जीत नहीं, लोगों का सरकार के प्रति गुस्साः शिवसेना


शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि ये कांग्रेस की जीत नहीं, बल्कि सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा है। कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है।

Share this story