मीजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग न देने का अपर सीएमओ ने लगाया आरोप

मीजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग न देने का अपर सीएमओ ने लगाया आरोप

मिजल रूबेला टीकाकरण में सहयोग न करने के लिए कार्रवाई करने की कही बात

चार मदरसा व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे टीकाकरण से वंचित

बलरामपुर -एक तरफ जहां सरकार बच्चों को दो खतरनाक बीमारियों खसरा व रूबेला से बचाने का टीकाकरण अभियान चला रखा है वहीं दूसरी तरफ जिले के 4 मदरसा व एक प्राइमरी स्कूल मीजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग न करने पर अपर सीएमओ ने बीएसए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शिकायत दर्ज कराते हुए टीकाकरण में सहयोग ना करने की बात कही है ।

बीएसए व डीएमओ से अपर सीएमओ ने दर्ज कराई शिकायत


जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान व्यापक पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग चला रखा है सरकार की मंशा है कि बच्चों को खसरा व रूबेला जैसी बीमारी से बचाव किया जा सके इसके लिए टीकाकरण गांव-गांव घर-घर शहर कस्बा मोहल्ला में शिविर लगाकर किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के अपर सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद व डीएमओ पवन कुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर मदरसा गुलशन उलूम फजले रहमानिया ग्राम मिश्रोलिया मदरसा दारुल उलूम उतरौला रोड जिला कारागार मदरसा लक्ष्मी नगर मदरसा फजले रहमानिया धर्म नगर के नगर सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनहत में मीजल्स रूबेला टीकाकरण बच्चों को लगाने में ना सहयोग करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मदरसा के अध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की हेड मास्टर ने टीकाकरण में कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय 16 8 में 41 बच्चों का टीकाकरण होना है लेकिन हेडमास्टर ने बच्चों के टीकाकरण ना कराने की बात कहकर अभियान से पल्ला झाड़ लिया है बीएसए हरिहर प्रसाद ने सोनहत प्रधानाध्यापक को तत्काल मीजल्स रूबेला टीकाकरण में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है वहीं डीएमओ ने संबंधित मदरसा के प्रबंधकों को टीकाकरण में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है।

Share this story