Earphones लगाकर सोना आपके लिए हो सकता है जानलेवा

Earphones लगाकर सोना आपके लिए हो सकता है जानलेवा

Earphones लगाकर बात करने से आपके कानो पर बुरा प्रभाव पड़ता है |

डेस्क-आजकल सुबह उठते ही लोग अपना मोबाइल फोन चेक करते हैं और मोबाइल देखते-देखते ही सो जाते हैं. अगर बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो हम फोन चार्जिंग में लगाकर फोन इस्तेमाल करते रहते हैं.

Earphones आपको बहुत महंगा पड़ सकता है

मलेशिया में 16 वर्ष के एक लड़के के लिए ईयरफोन लगाकर सोना जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, फोन चार्जिंग में लगा हुआ था और उसने ईयरफोन कान में लगा रखा थे. करंट लगने से उसके कान से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई.

  • ह घटना मलेशिया के नेगेरी के रेम्बू शहर की है. इस लड़के की पहचान मोहम्मद आदिल अजहर जहारिन के नाम से हुई है. वह कान में ईयरफोन लगाए ही सो गया था.
  • जब उसकी मां ने देखा तो उन्हें लगा कि आदिल सो रहा है और वह काम पर चली गईं.
  • घर लौटकर उन्होंने फिर से आदिल को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद महिला ने डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने युवक को मृत घोषित कर दिया.
  • युवक के शरीर पर कान के अलावा कहीं और कोई चोट और जख्म नहीं पाए गए. ऑटोप्सी से पता चला कि मौत का कारण करंट लगना था.
  • बच्चे की तस्वीर ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रही है. यह बाकी लोगों के लिए एक चेतावनी की तरह है कि फोन चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल ना करें|

जानें जायफल सेहत लिए कैसे होता हैं फायदेमंद

Share this story