Happy Birthday : दक्षिण भारत के सुपर स्टार Rajinikant आज मना रहे हैं अपना 68वां जन्मदिन

Happy Birthday : दक्षिण भारत के सुपर स्टार Rajinikant आज मना रहे हैं अपना 68वां जन्मदिन

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े कद वाले अभिनेताओं में शामिल दक्षिण भारत के सुपर‍ स्टार Rajinikant आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं।

डेस्क- साउथ के सुपरस्टार अभिनेता Rajinikant का आज जन्मदिन है। रजनीकांत हिंदी और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं। रजनीकांत ने ना केवल साउथ की फिल्मों में धमाल मचाया है, बल्कि 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। उस दौर में जब साउथ सिनेमा शीर्ष पर नही था तब उन्होंने साउथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। रजनीकांत को उनके फैंस थलाईवा कहकर पुकारते हैं।

यह हें रजनीकांत (Rajinikanth) का परिचय:--
असली नाम: शिवाजी राव गायकवाड़
जन्म: 12 December 1950
जन्म स्थान: बेंगलुरु
माता का नाम: रमाबाई
पिता का नाम: रामोजी राव
व्यवसाय: एक्टर, प्रोडूसर, पॉलिटिशियन
लाइफ पार्टनर: लता रजनीकांत
बच्चे: 2

जन्म और शिक्षा:--

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम रमाबाई और पिता का नाम रामोजी राव था, उनके पिता बैंगलोर के पुलिस कांस्टेबल और माता हाउस वाइफ थी। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के नाम पर ही उनका नाम शिवाजी राव रखा गया था। रजनीकांत का मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था। वह बचपन के दिनों से ही फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, गवीपुरम, बेंगलुरु से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई एमजीआर फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु से पूरी की है।

वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे. रजनीकांत के परिवार की हालात आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थी और यही कारण था कि वह खुद चैन्नई और बेंगलुरू में कुली बनने से लेकर कई छोटे-छोटे काम करते थे. आखिर में वह बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडेक्टर बन गए।

कंडेक्टर के रूप में काम करते हुए कई यात्रियों ने उनके स्टाइल की तारीफ की और कहा कि उन्हें एक्टर बनना चाहिए. उनके एक दोस्त ने उनकी मदद की और 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया. कन्नड़ बोलने वाले रजनीकांत ने तमिल बोलना भी सीखा. यही तमिल सीखना उनके इतना काम आया कि उन्हें पहला ब्रेक तमिल फिल्म में ही मिला।

वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे. रजनीकांत के परिवार की हालात आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थी और यही कारण था कि वह खुद चैन्नई और बेंगलुरू में कुली बनने से लेकर कई छोटे-छोटे काम करते थे. आखिर में वह बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडेक्टर बन गए।

कंडेक्टर के रूप में काम करते हुए कई यात्रियों ने उनके स्टाइल की तारीफ की और कहा कि उन्हें एक्टर बनना चाहिए. उनके एक दोस्त ने उनकी मदद की और 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया. कन्नड़ बोलने वाले रजनीकांत ने तमिल बोलना भी सीखा. यही तमिल सीखना उनके इतना काम आया कि उन्हें पहला ब्रेक तमिल फिल्म में ही मिला।

एक समय था जब रजनीकांत ने फिल्में छोड़ने के बारे में सोच लिया था लेकिन उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स ने ऐसा नहीं करने दिया. इसी के साथ ही उन्होंने 1980 की सबसे हिट फिल्म ‘बिल्ला’ की, जो अमिताभ बच्चन की डॉन की रीमेक थी. रजनीकांत ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अंधा कानून’ (1983) से शुरुआत की लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा वह कई हिंदी फिल्मों जैसे ‘चालबाज’, ‘उत्तर-दक्षिण’, ‘ गिरफ्तार’ और सुपहिट फिल्म ‘हम’ में भी अहम भूमिका निभाई।

रजनीकांत ने 31 साल की उम्र में लाथा से 26 फरवरी, 1981 में शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्टर हैं और उनकी शादी एक्टर धनुष से हुई है. उनकी छोटी बेटी सौन्दर्या रजनीकांत भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और वह डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं।

वैसे तो रजनीकांत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन इन दिनों उन्हें फिल्म 2.0 के लिए ज्यादा याद किया जा रहा है. 2.0 का बजट भी पांच सौ करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है और जानकारी के अनुसार फिल्म ने वल्डवाईड लगभग 600 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है जो एक विलेन का किरदार निभा रहा हैं. 2.0 की सफलता रजनीकांत के लिए इस साल किसी तौहफे से कम नहीं हैं. यह फिल्म 2010 में आई ‘एनथीरन’ का दूसरा भाग है. ‘एनथीरन’ में रजनीकांत के साथ अभिने‍त्रकी के तौर पर ऐश्वर्या राय ने भूमिका निभाई थी.

बहुत कम लोगो को यह पता होगा की रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर है और एशिया के दूसरे नंबर के. रजनीकांत एक चैन स्मोकर है और वह 2011 मे किडनी डायलिसिस भी करवा चुके हैं. वह अपनी हर मूवी के बाद एक ब्रेक लेते हैं और घूमने के लिए पहाड़ी इलाके में जाते है. रजनीकांत अपनी आधी कमाई चैरिटी में दान कर देते है. रजनीकांत ने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है जिसका नाम bloodstone था.

रजनीकांत को सिनेमा में उनके सहयोग के लिए तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका हैं. इसके अलावा रजनीकांत ने कई ऐसे अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाले जो शायद ही किसी कलाकार के पास हो. फिल्‍म इंड्रस्टी के अलावा रजनीकांत राजनीति से भी जुड़े हैं।

कमाई वाली फिल्म:


‘शिवाजी द बॉस’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बनी, जिसमें हॉलीवुड की रेजोल्यूशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। वर्ष 2010 में रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ प्रदर्शित हुई। ‘रोबोट’ ने 255 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया। वर्ष 2014 में रजनीकांत की दो फिल्में ‘कोचादाइयां’ और ‘लिंगा’ प्रदर्शित हुई, हालांकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हाल ही में 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ के बाद वो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और एमी जैक्सन ने भी काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म ‘2.0’ भारत की सबसे महंगी फिल्म है।

सम्मान और पुरस्कार:---


भारत सरकार ने सन 2000 को कला के क्षेत्र में सुपरस्टार रजनीकांत को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया। इनको हिंदी फिल्मो से ज्यादा तमिल फिल्मों में ज्यादा पुरस्कार प्राप्त है। सन 2016 में रजनीकांत को ‘पद्म विभूषण’ प्रदान किया गया था और बड़ा पुरस्कार गोवा में भारतीय फिल्म के अलावा इंटरनेशनल फिल्म समारोह में उनके भारतीय सिनेमा के लिये शताब्दी पुरस्कार दिया गया था।

सामाजिक कार्य:---


रजनीकांत कई सारी समाजसेवी संस्थाओ से भी जुड़े हुए है और दान में काफी विश्वास करते है। साउथ में उनका इतना नाम है कि, लोग उन्हें भगवान बुलाते है और उनके चाहने वालों ने उनके नाम का मन्दिर तक बनवा रखा है।

Share this story