14 बोर्ड परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को माध्यमिक शिक्षा महकमा का अल्टीमेटम

14 बोर्ड परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को माध्यमिक शिक्षा महकमा का अल्टीमेटम

वॉइस रिकॉर्डर न लगने वाले सभी स्कूल सरकार से सहायता प्राप्त

बलरामपुर -शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी जिले के 14 माध्यमिक इंटर कॉलेज मैं अभी तक वॉइस रिकॉर्डर नहीं लगाया है यह सभी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं डीआईओएस ने सभी केंद्र के प्रधानाचार्य को 15 दिसंबर तक वॉइस रिकॉर्ड न लगाने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है।

15 दिसंबर तक केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर न लगने पर रोका जाएगा वेतन


जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से वर्ष 2019 के बोर्ड परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें 14 परीक्षा केंद्रों पर अभी तक शासन आदेश के बावजूद भी वॉइस रिकॉर्डर नहीं लगाए गए हैं इन स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा महकमा कई बार नोटिस दे चुका है ।

जिला विद्यालय निरीक्षक में शासन के सख्त रवैया को देखते हुए सभी केंद्र के प्रधानाचार्य को 15 नवंबर तक हर हाल में वॉइस रिकॉर्डर लगाने का निर्देश दिया है निर्धारित अवधि के भीतर यदि शासन आदेश का पालन नहीं किया गया तो संबंधित प्रधानाचार्य का वेतन बाधित कर दिया जाएगा वॉइस रिकॉर्डर में लगाने वाले स्कूलों में अधिकांश स्कूल शासन से सहायता प्राप्त वाले हैं इनमें डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर भगवती आदर्श इंटर कॉलेज बलरामपुर स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर बसंत लाल इंटर कॉलेज तुलसीपुर राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा फजले रहमानिया इंटर कॉलेज पचपेड़वा भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला किसान इंटर कॉलेज गणेशपुर पचपेड़वा एमडीके गर्ल्स इंटर कॉलेज बलरामपुर कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसड़ी राजकीय इंटर कॉलेज उतरौला शामिल है इन्हीं स्कूलों के प्रधानाचार्य को अविलंब वॉइस रिकॉर्डर लगाने का निर्देश डीआईओएस ने दिया है।

अधिकारी के बोल

जिले में 53 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें 14 इंटर कॉलेज ऐसे हैं जहां पर कई बार सूचना देने के बाद भी वॉइस रिकॉर्डर नहीं लगाए गए हैं उनको अंतिम चेतावनी देते हुए 15 दिसंबर तक हर हाल में वॉइस रिकॉर्डर लगाने का निर्देश दिया गया है आदेश ना मानने पर संबंधित प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया जाएगा|

अविनाश पाण्डेय

Share this story