मांगे पूरी न होने से ग्रामीण सफाईकर्मियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश

मांगे पूरी न होने से ग्रामीण सफाईकर्मियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश

सफाई कर्मियो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बलरामपुर।ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों ने बुधवार को विकास भवन परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सफाईकर्मियों ने विरोध जताया। मांगे पूरी न होने से ग्रामीण सफाईकर्मियों में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। सफाईकर्मियों ने प्रदेश सरकार से 21 दिसम्बर से पहले राहत दिलाने की मांग की है। मांगे पूरी न होने पर सफाईकर्मियों ने 21 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।


धरने को संबोधित करते हुए पंचायती राज सफाई कर्मी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी, मुख्य अतिथि त्रिलोकी प्रसाद शर्मा, जिला महामंत्री शरद गोस्वामी, जिला मंत्री सुंदर लाल व जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों की सेवा नियमावली बनाई जाए। सफाई नायकों, ब्लॉक पर्यवेक्षकों, जिला निरीक्षकों व ग्राम पंचायत सचिवों के पदों पर प्रमोशन का प्रकरण अभी तक शासन स्तर से लागू नहीं किया गया है। पांच सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी विधानसभा लखनऊ का घेराव करके अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। धरने को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद, रमेश शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रमेश यादव, शिवकरन वर्मा, दीपक वर्मा, रामफेर, राजकिशोर, जय प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश, प्रदीप कुमार, दिनेश प्रताप, सालिकराम वर्मा, श्यामलाल, वृक्षाराम, विनोद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, रामधन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकीम खां, श्रीराम जायसवाल, अनुरुद्घ प्रसाद तिवारी, अयोध्या प्रसाद व अरविन्द कुमार सोनकर आदि ने संबोधित कर विरोध जताया। धरने में जिले भर के ग्रामीण सफाईकर्मी मौजूद रहे।

Share this story