सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 सौ बच्चों को लगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण

सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 सौ बच्चों को लगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण

विद्यालय शिक्षकों व अभिभावकों ने टीकाकरण में स्वास्थ्य टीम को दिया अपेक्षित सहयोग

बलरामपुर-गुरुवार को सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को खसरा और रूबेला बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया विद्यालय के 11 बच्चों का मिजल्स रूबेला टीकाकरण किया गया।

डॉक्टर टीम ने टीकाकरण से बच्चों को ना घबराने की दी नसीहत

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जगमोहन व डॉक्टर के एन पांडे की टीम ने 8 एएनएम के साथ विद्यालय में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया देर शाम तक करीब 1100 बच्चों को मिजल्स रूबेला टीकाकरण किया गया टीकाकरण के लिए 8 शिविर लगाए गए प्रत्येक शिविर पर डॉक्टर टीम फार्मासिस्ट ब ए एन एम मौजूद रहे विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा ने कहा सरकार की यह पहल बच्चों के लिए बड़ी उपलब्धि है खसरा और रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने का सरकार का टीकाकरण अभियान निश्चय ही सफल होगा उन्होंने सभी अभिभावकों को इस टीकाकरण में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की बात कही स्वास्थ्य के डॉक्टर जगमोहन ने कहा कि इस टीकाकरण से बच्चों को कोई नुकसान नहीं होता है धर्म के चलते बच्चों को टीकाकरण से वंचित ना करें डॉक्टर के एन पांडे ने छात्रों को टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया उन्होंने बच्चों को टीकाकरण से घबराने या उसके नुकसान ना होने की बात कही टीकाकरण में विद्यालय टीम की रेखा ठाकुर कीर्ति भटनागर संजय तोमर श्वेता सिंह प्रतिभा मिश्रा रूपाली घातक राजेश जयसवाल सुप्रिया गोयल शाहीन राजेश जयसवाल लाइक अंसारी अमित श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं व स्वास्थ्य टीम का विशेष सहयोग रहा।

Share this story