मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण में सहयोग ना देने पर 2 दर्जन मदरसा प्रबंधकों को जारी हुआ नोटिस

मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण में सहयोग ना देने पर 2 दर्जन मदरसा प्रबंधकों को जारी हुआ नोटिस

मदरसा संचालकों पर स्वास्थ्य टीम के टीकाकरण में सहयोग ना देने का है आरोप

बलरामपुर-बच्चों दो जानलेवा बीमारी खसरा और रूबेला से बचाव के लिए हो रहे टीकाकरण में लापरवाही करने पर दो दर्जन मदरसा को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नोटिस दिया है इन सभी मदरसा पर आरोप है कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग न देना है।

डीएमओ ने उठाया बड़ा कदम दी अंतिम चेतावनी


डीएमओ ने सभी मदरसा संचालकों प्रबंधकों को टीकाकरण में सहयोग न देने पर मदरसा मान्यता प्रत्यय हरण करने की चेतावनी दी है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने जिले के दो दर्जन से अधिक मदरसा संचालकों व प्रबंधकों को मीजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग ना देने पर कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है इन मदरसों पर आरोप है कि बच्चों को मिजल्स रूबेला टीकाकरण कराने में सहयोग नहीं दे रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से मदरसा अलहेडीज बलरामपुर मदरसा दारुल उलूम बलरामपुर मदरसा मिस्बाह उल उलूम टैगनहींआ अलमास पब्लिक स्कूल खटीकन पुरवा मदरसा दारुल उलूम पहलवारा अहले सुन्नत मदरसा गद्दीपुर गंडास बुजुर्ग मदरसा अहले सुन्नत गंडास बुजुर्ग मदरसा सालिया कुरान गंडास बुजुर्ग मदरसा हनीफ उल उलूम रामनगर पचपेड़वा मदरसा जियाउल उलूम दादूडीह श्रीदत्तगंज एम हसन मदरसा महमूद नगर श्रीदत्तगंज मदरसा जामिया अहले सुन्नत प्रेम नगर श्रीदत्तगंज मदरसा गौसुल उलूम श्रीदत्तगंज मदरसा अजीमुल उलूम श्रीदत्तगंज मदरसा गुलशन उलूम मदरसा फजले रहमानिया धर्मनगर नगर मदरसा दारुल उलूम उतरौला रोड निकट जिला कारागार बलरामपुर शामिल है ।इन सभी मदरसा प्रबंधक प्रधानाचार्य को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व टीम को मिजल्स रूबेला टीकाकरण में सहयोग ना देने व सरकारी योजना के संचालन में सहयोग ना देने पर नाराजगी जताते हुए मदरसे के मान्यता प्रत्यय हरण कार्यवाही की अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि मदरसा के बच्चों को मिजल्स रूबेला टीकाकरण नहीं कराया गया तो विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।

सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 सौ बच्चों को लगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण

Share this story