अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक संपन्न

सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को राष्ट्रीय परिवार घोषित करे गोविन्द सिंह

बलरामपुर- अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई की बैठक शिविर कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में संगठन विस्तार पर रणनीति बनाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को मौजूदा सरकार में उपेक्षित होने पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा है।

बैठक में आश्रित परिवारों के उपेक्षा का सरकार पर लगा आरोप


संघ जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा आज मौजूदा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आश्रितों को उपेक्षित किए हुए हैं इतना ही नहीं जिले के आला अधिकारी भी अब विभागीय सामाजिक व सांस्कृतिक बैठक मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को बुलाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं शासन-प्रशासन की ऐसी उपेक्षा भरी नीतियों का अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन पुरजोर विरोध करेगा संगठन उपाध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे परिवार ने देश हित में जो बलिदान दिया आज उसकी कीमत मौजूदा शासन-प्रशासन उनके आश्रितों को नजरअंदाज कर उनकी समस्याओं व सुविधाओं को पूरी तरह से भुला दिया है ।संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बैठक में कहा कि अब संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर सरकार को उपेक्षा का सबक सिखाना होगा मौजूदा सरकार ने जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आश्रितों को उपेक्षित व सुविधाओं से वंचित किया है उतना शायद ही किसी शासन में हुआ होगा संगठन जिला मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहा अंग्रेजों से लड़कर हमारे परिजनों ने देश की आजादी में अपने आप को न्योछावर कर दिया आज उन्हीं के परिवार के सदस्यों का शासन प्रशासन कोई पुरूषा हाल लेने वाला नहीं है।

आश्रितों को रोडवेज बस रेलगाड़ी व अन्य स्थानों पर जो आरक्षण मिलता था वह भी लगभग बंद कर दिया गया है सरकारी सुविधाएं ना के बराबर हो गई हैं ऐसी स्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार सरकार के इस शिथिल रवैया से काफी क्षुब्ध हैं।

संगठन की मंडलीय महिला अध्यक्ष झूमा सिंह ने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार व उनके आश्रितों को सरकार पेंशन दे इतना ही नहीं जो पूर्ववर्ती सरकार में सुविधाएं मिलती थी उसे भी दी जाए तमाम आश्रित आज विपरीत परिस्थिति में संघर्ष कर रहे हैं।

उनको आशियाना दो वक्त की रोटी सहित उनके परिजनों को सरकारी सुविधाएं दी जाए बैठक में सभी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार को सरकार राष्ट्रीय परिवार घोषित करें इसके लिए बैठक में सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री संबोधित मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया है। मांग पत्र में मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आश्रितों को पेंशन दिया जाए सरकारी प्राइवेट बस सहित रेलगाड़ी में आरक्षण की सुविधा दी जाए निजी रोजगार व नौकरियों में आरक्षण को बढ़ाया जाए विपरीत परिस्थिति से गुजर रहे आश्रित परिवारों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए चुनाव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को अवसर दिया जाए आदि मांग शामिल है इस अवसर पर सूर्य प्रकाश सूर्य प्रकाश संगम लाल हेरम तिवारी विनय मिश्रा धरम वीर पिंकी सिंह सविता सिंह रेशम सिंह निधि सिंह छाया गुप्ता यही अमिताभ बबलू फैजल खान आदि तमाम लोग बैठक में मौजूद रहे।

Share this story