तीन राज्यों में सरकार बनाने वाली काँग्रेस ज्यादा खुश न हो - डाक्टर दिनेश शर्मा

तीन राज्यों में सरकार बनाने वाली काँग्रेस ज्यादा खुश न हो - डाक्टर दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने कहा है कि काँग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है|


बाराबंकी-देश में चारो तरफ 5 राज्यों और विशेषकर राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनने और राहुल गाँधी की सफलता की चर्चा जोरों पर है जिसे लेकर देश भर के काँग्रेस कार्यकर्ता अतिउत्साह में अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं मगर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा की सलाह उनको कुछ जुड़ा है ।

दिनेश शर्मा ने कहा है कि काँग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है , 2019 में हम ही आएंगे इसके लिए हमारे कार्यकर्ता आज से ही लग गए हैं । दिनेश शर्मा ने अभी तक जीते गए प्रदेशों में मुख्यमंत्री ने तय किये जाने पर भी तंज कसते हुए कहा कि काँग्रेस में कई सीएम और कई पीएम है ।

बाराबंकी में आज कुर्सी थाना इलाके में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने पहले तो निजी कार्यक्रम और पारिवारिक पूजा पाठ का हवाला देते हुए कुछ कहने में से मना किया लेकिन काफी कुरेदे जाने के बाद डॉक्टर शर्मा ने काँग्रेस पर जम कर कटाक्ष किये । डाक्टर दिनेश शर्मा से जब यह पूँछा गया कि काँग्रेस ने अब तक जीते तीनो राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम नही तय कर पाई है । इस पर दिनेश शर्मा ने कहा कि दरअसल काँग्रेस में कई सीएम और कई पीएम है , वैसे यह उनका अपना अंदरूनी मामला है लेकिन यह जो चुनाव हुए है इसमें स्थानीय राज्यस्तर की प्रतिबद्धता के आधार पर हुए है ।


डाक्टर दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा वोट हासिल किए है और राजस्थान लगभग बराबर हासिल किए है । इस लिए काँग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है , आगे 2019 के लोकसभा चुनाव में हम ही जीतेंगे । इसके लिए हमारे कार्यकर्ता आज से ही लग गए है । लोकसभा में बेहतर परिणाम आएंगे ।


Smartphones और Computers का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हो सकता है , खतरनाक


Share this story