मासूम की हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा

मासूम की हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा

पीलीभीत। ज़मीनी विवाद को लेकर एक नाबालिग ने 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी है। घटना दियूरिया कोतवाली के गांव चक शिवपुरी की है, यहां पर रामपाल और रामरतन नाम के दो दलित परिवार रहते है। दोनों में पट्टे की जमीन को लेकर एक साल से रंजिश चल रही थी।

बताया जा रहा है कि रामपाल का पुत्र माला नदी के पास जब लकड़ी बीनने गया तो रामरतन के बेटे ने उसका पहले तो उसके फांसी लगाई और फिर बाद में हसिये से उसका पेट फाडकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने जाकर शव को सील कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या के बाद आरोपी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीते दिन दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव चक शिवपुरी के पास बह रही माला नदी के किनारे गांव के ही कुछ बच्चे आग तापने के लिए लकड़ी बीनने गए। जिसमें रामपाल का 10 साल का बेटा राजीव भी गया था। वहां उसे परिवार से रंजिश मानने वाले रामरतन का नाबालिग बेटा भी मिल गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग हत्यारोपी ने राजीव को रोक लिया और जब अंधेरा हो गया, तभी पहले तो उसे नदी में गिराया जब वह नदी के उस पार निकल गया तभी वो नदी पार से पकड़ लाया और पास में ही यूकेलिप्टस के बाग मे लाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी फिर उसे धारदार हथियार से काट दिया। राजीव के वापस न पहुँचने पर घर वालों ने जब तलाश शुरु की तो घटना स्थल पर राजीव की लाश पड़ी मिली। घटना की सूचना चौकीदार बाबूराम ने दियोरिया कोतवाली को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह मौका मुआयना करने पहुँचे इस बीच आरोपी भी पकडा गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नाबालिग हत्यारे ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

Share this story