जिला प्रशासन पर शराब माफिया हावी नहीं थम रही ओवर रेटिंग

जिला प्रशासन पर शराब माफिया हावी नहीं थम रही ओवर रेटिंग

पीलीभीत। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जबसे सिंडीकेट खत्म करके आनलाईन लॉटरी सिस्टम शुरू किया है। तभी से शराब कारोबारियों के हौसले और बुलंद हो गए। अब वह खुलेआम ग्राहकों के साथ लूट कर रहें है वो भी प्रशासनिक मिलीभगत से। प्रशासन भी 5-10 रूपये की ओवर रेटिंग पर आँखे मूंदकर बैठा है और कोई कार्रवाई करने बजाए अब इन लोगो को संरक्षण दे रहा है।


ताख़ पर रख दिए नियम और कानून


शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कितने ही नियम और कानून बनाए गये है, लेकिन शराब माफियाओं ने तो नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी है और पीलीभीत जिला प्रशासन पर हावी हो चुके है। पीलीभीत जिले में शराब पर लगातार ओवर रेटिंग की खबरें अब आम हो गई है। ताजा मामला पीलीभीत के पूरनपुर से है जहां सिरसा चौराहा स्थित शराब भट्टी पर सेल्समैन दिनदहाड़े सीना चौड़ा कर ओवर रेटिंग कर रहा है और कैमरे के सामने खुद कबूल रहा है की मालिक के कहने पर ओवर रेटिंग हो रही है। सेल्समैन ने खुद बताया कि दुकान के मालिक महेश जायसवाल के कहने पर शराब की बिक्री निर्धारित शुल्क से ज्यादा पर कर रहा है। ओवर रेटिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत हो चुकी है। आज एक ग्राहक ने ओवरेटिंग से तंग आकर पूरे मामले जानकारी मीडिया को दी।


मीडिया से काटी कन्नी


जिसके बाद जब मीडिया ने जिला आबकारी अधिकारी चंद्रकांत सिंह के बात की तो उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी ओवर रेटिंग नहीं हो रही है। अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो वह कार्रवाई करेंगे

Share this story