ग्राम प्रधान के वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराये जाने की शिकायत

ग्राम प्रधान के वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराये जाने की शिकायत

ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा जांच से आहत होकर शिकायतकर्ता के ऊपर, पहले चोरी फिर महिला उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा करा दिया दर्ज


गोण्डा । थाना मोतीगंज पुलिस का काम नहीं कारनामा सामने आया है । मोतीगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है , मामला मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेलांवाँ गांव का है ,गांव के ही खलील अहमद ने ग्राम प्रधान द्वारा की गयी प्रधानमंत्नी आवास योजना में धांधली तथा अन्य शासकीय योजानाओ में व्यापक स्त्रर पर की जा रही |

वित्ती़य अनियमितताओ की जांच कराये जाने समन्धी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसमें उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय गोंडा द्वारा जांच की गयी तथा जांच के दौरान 4 आवास फर्जी पाया गया एवं ग्राम सभा की नियमित बैठक न किय जाने की भी पुष्टि हो चुकी है परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है, इसी बीच ग्राम प्रधान रमेश मिश्र उक्त जांच से आहत होकर शिकायतकर्ता के ऊपर पहले चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है और समझौते का प्रयास कर रहे है , समझौता न होने की दशा में उक्त प्रधान द्वारा किसी राधा देवी के नाम से बलात्कार और हरिजन एक्ट की मुकदमा लिखाने के समन्ध में फर्जी प्रार्थना पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करके गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिखाने की फिराक में है ।

क्या कहते है पीड़ित के अधिवक्ता पंकज दीक्षित


इस समन्ध में मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने मनकापुर सी.ओ से वार्तालाप करके जानकारी चाही तो बताया कि किसी महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है जांचोपरान्त जो उचित व सही होगा उस आधार पर कार्यवाही की जायेगीं ।

उक्त के समन्ध में खलील ने बताया की कल दिनांक 13-12-18 समय करीब 7 बजे सांय सी ओ मनकापुर मय पुलिस बल मेरे घर पर छापेमारी किय थे, मैं उस वक्त घर पर नहीं था , आँख में आंसू भरकर खलील ने कहा की मैं समझ नहीं पा रहा हूँ पुलिस मेरा और मेरे परिवार का उत्पीड़न क्यूँ कर रही है जबकि मैं बराबर सी ओ ऑफिस व्यक्तिगत रूप से उपस्थति होकर अपना लिखित और मौखिक बयान मय गवाहन प्रस्तुत कर रहा हूँ , पीड़ित खलील अहमद पुलिस अधीक्षक से लेकर सी एम तक पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है ।

Sugar के मरीज के लिए फायदेमंद होता है ये सब्जियां

Share this story