जीसस मैरी प्ले स्कूल के बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर बंटा उपहार

जीसस मैरी प्ले स्कूल के बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर बंटा उपहार

केक काटकर क्रिसमस डे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

नन्हे मुन्नो विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दिखाई प्रतिभा

बलरामपुर-जीसस मैरी प्ले स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने ने सेंटा क्लाज बंद कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु ईसा मसीह के स्तुति से शुरू किया गया बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया सेंटा क्लाज बंद कर नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार बांटकर समाज को गरीब असहाय निराश्रित कि मदद करने के लिए प्रेरित किया बच्चों ने केक काटकर क्रिसमस डे कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया नन्हे मुन्नो ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया विद्यालय प्रिंसिपल के बटरफील्ड ने कहा कि आज जीसस प्रत्येक कांड में है वही अच्छे बुरे की पहचान करा कर इंसान को सन्मार्ग के लिए प्रेरित कर रहे हैं विद्यालय प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने कहा कि नन्हे मुन्नो ने क्रिसमस डे कार्यक्रम में जो उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह निश्चय ही 1 दिन जिले व राज्य सहित प् देश में जीसस मैरी का नाम रोशन करेगा बच्चों के इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रितु शर्मा जानसी शफी अंकिता आस्था नव्या आदित्य आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Share this story