जिलाधिकारी ने उठाया सख्त कदम संस्था से छीना संचालन का कार्य

जिलाधिकारी ने उठाया सख्त कदम संस्था से छीना संचालन का कार्य

अब नहीं करेगी केजीबीवी नचोरा का संचालन स्वयंसेवी संस्था

स्कूल का संचालन सीधे विभाग को मिली जिम्मेदारी

बलरामपुर-शनिवार को जिलाधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र के गैसड़ी में संचालित केजीबीवी नचौरा मैं व्याप्त अनियमितता व गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था सोसायटी फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट इन रूरल एरिया लखनऊ से संचालन कार्य छीन लिया है।संस्था पर आरोप है कि विभागीय अधिकारियों के बार बार जांच करने के बाद मिली कमियों को नोटिस देने के बाद भी सुधार ना करने के कारण जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है ।

डीएमके इस कदम से स्वयं सेवी संस्थाओं में मचा हड़कंप


अब विद्यालय का संचालन सीधे बेसिक शिक्षा विभाग को दिया गया है ।जिले में 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है इनमें 7 स्वयंसेवी संस्थाओं से तीन महिला सामाख्या से वह एक बेसिक शिक्षा विभाग से चल रहा है। जिलाधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ना चौरा की जांच करा कर व्यापक पैमाने पर अनियमितता उजागर की विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दैनिक उपयोग की वस्तुएं नाश्ता दूध अंडा केला भोजन गुणवत्ता युक्त मेनू के अनुसार उपलब्ध ना कराना बालिकाओं की उपस्थिति अत्यंत निम्न होना विद्यालय में प्रकाश एवं साफ सफाई ना होना विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का शैक्षिक स्तर अत्यंत निम्न होना बालिकाओं को स्टाइपेंड की धनराशि ना दिया जाना शासकीय धन राशि के बारे में वित्तीय नियमों का पालन न करना आरोप जिलाधिकारी ने तत्काल स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट इन रूलर एरिया लखनऊ से संचालन कार छीन लिया है अब इस विद्यालय का संचालन सीधे बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है जिलाधिकारी के सख्त कदम से जिले में संचालन कर रहे अन्य स्वयंसेवी संस्था संचालकों में हड़कंप मच गया है सूत्रों की मानें तो अधिकांश स्कूलों मैं बेटियों के संसाधनों व सुविधाओं में व्यापक पैमाने पर कटौती करके बजट का बंदरबांट किया जा रहा है दूध फल अंडा व मीनू के अनुसार भोजन बच्चों को शायद ही कभी नसीब हुआ हो लेकिन कागजों में सभी मदों में पैसा खारिज हो कर सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाया जा रहा है।


रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

Share this story