इस गांव से रातों-रात गायब हो गया पूरा कब्रिस्तान

इस गांव से रातों-रात गायब हो गया पूरा कब्रिस्तान


बाराबंकी -जैसे-जैसे जमीनों के भाव आसमान छूते जा रहे हैं, भू-माफिया फर्जीवाड़ा करके जमीन का सौदा कर रहे हैं। हर दूसरे दिन किसी न किसी की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत सामने आती हैं। लेकिन इस बार रातों रात एक कब्रिस्तान को गायब करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने एक गांव के निवासियों की नींद उड़ा रखी है। पीड़ित गांव वालों का आरोप है इस कब्रिस्तान पर उनके पुरखों की कब्र थी, लेकिन गांव के प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए उसका नक्शा ही बदल दिया। कब्रिस्तान की जमीन को प्रधान ने जुतवाकर सारी कब्रों को तहस-नहस कर दिया है।

ग्रामीणों के बाप-दादाओं की कब्र भी नदारद, प्रधान की दबंगई से सदमे में ग्रामीण

जरा सोचिए कि जिस कब्रिस्तान पर पूरे गांव के पूर्वजों और उनके परिवार के दूसरे लोगों की कब्र हो और रातों रात उसे कोई जुतवाकर तहस-नहस कर दे तो उनपर क्या बीतेगी। जी हां ऐसा ही एक मामला बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी गांव से सामने आया है। जहां गांव के प्रधान ने दबंगई दिखाकर गांव के कब्रिस्तान को रातों रात जुतवा दिया। ग्रामीणों ने अगली सुबह जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। सभी वहां इकट्ठा होकर जब इस मामले पर प्रधान से बात करने गए तो उसका कहना था कि यहां तो कभी कब्रिस्तान था ही नहीं। प्रधान की यह बात सुनकर सारे गांव वाले हैरान थे। ग्रामीणों का कहना है कि काम से कम 50 साल इस इस जमीन पर कब्रिस्तान हुआ करता है और इसमें उनके बाप दादाओं की कब्र हैं। लेकिन पैसों के लालच में इस जमीन का सौदा किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जमीन से किसी तरह की छेड़छाड़ पर रोक लगा दी, लेकिन प्रधान पर उसका भी कोई असर नहीं हुआ।

  • गांव के निवासी फहीम की अगर मानें तो इस जमीन पर उसके पुरखों की कब्र हुआ करती थी।
  • फहीम ने बताया कि उसकी मां की कब्र भी इसी जमीन पर है। इसके अलावा पूरे गांव के लोग भी किसी के इंतकाल पर उनको यहीं दफनाते हैं।
  • लेकिन गांव के प्रधान दीपू वर्मा ने रातो रात इस जमीन पर जुताई करा दी और अब पट्टा कराने की बात कर रहे हैं।
  • फहीम का कहना है कि ग्राम प्रधान दीपू किसान यूनियन के नेता मुकेश के रिश्तेदार भी हैं, जिसके चलते वह दबंगई दिखा रहे हैं।
  • जब हमने इस जमीन को लेकर प्रधान से बात की तो अब वह यहां कब्रिस्तान होने की बात से साफ इंकार कर रहे हैं।
  • फहीम ने आरोप लगाया कि इस जमीन की कीमत लाखों में है, जिसके चलते प्रधान गांव वालों से मोटी रकम वसूल करके उन्हें यह जमीन बेचना चाहता है।
  • वहीं दूसरे ग्रामीणों ने भी अपना दर्द जाहिर करते हुए बताया कि गांव के प्रधान ने जबरन इस जमीन को जुतवा दिया।
  • जबकि उनके पूरे परिवार के कई लोगों की यहां कब्रें हैं। अब हम लोग दोबारा यहां उनकी कब्र सही कर रहे हैं।
  • जबकि ग्राम प्रधान को संरक्षण देने के आरोपों से इनकार करते हुए मुकेश ने बताया कि अगर वह जमीन कब्रिस्तान की थी तो तहसील प्रशासन ने जमीन का पट्टा क्यों किया।
  • तहसील प्रशासन की गलती के चलते यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है।
  • मुकेश ने कहा कि इस विवाद में प्रधान की कोई गलती नहीं है और अगर वह जमीन कब्रिस्तान थी तो उसे छोड़ा जाएगा।
  • किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
  • लेकिन तहसील प्रशासन को उस गरीब किसान के साथ भी इंसाफ करना पड़ेगा, जिसको वह जमीन पट्टा की गई है|

सख्त से सख्त होगी कार्रवाई


वहीं इस मामले पर बाराबंकी सदर तहसील के एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी उचित होगा उसके मुताबिक विधवत कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर किसान नेता के संरक्षण और प्रधान की दबंगई के मामले पर एसडीएम का कहना है कि जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर सैफ मुख़्तार


Share this story