वैसय समाज ने 2019 में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह कराए जाने के विषय में कि बात

वैसय समाज ने 2019 में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह कराए जाने के विषय में कि बात

बाराबंकी-श्री कानयकुबज वैसय समाज बाराबंकी के द्वारा तहसील फतेहपुर के सूरतगंज ब्लॉक के ग्राम मैं एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आए हुए सवाजातीय बंधुओं वह पदाधिकारी गण का कमेटी की कार्यशैली पर चर्चा की गई|

फतेहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता को मनोनीत किया गया. इस बैठक में सूरत गंज ब्लॉक अध्यक्ष परसुराम गुप्ता के द्वारा ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रचार मंत्री विशंभर प्रसाद गुप्ता, उपमंत्री जय नारायण गुप्ता, को सर्वसम्मति से इन सभी को पद दिया गया. श्री कानयकुबज वैसय समाज बाराबंकी के जिलाध्यक्ष रामानंद गुप्ता ने बैठक में आए सवाजातीय बंधुओं वह पदाधिकारी गण का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की. और नौ निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कमेटी की कार्यशैली से अवगत कराया. और 2019 में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह कराए जाने के विषय में भी चर्चा की. जिला कमेटी के महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मंत्री राममूनेसर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता सभी लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी. बैठक में राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि कमेटी के द्वारा काफी सालों से दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह कराया जाता है. उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. इस बैठक मे जिला कमेटी के पदाधिकारी नव निर्वाचित पदाधिकारि गण वह काफी संख्या में सवाजातीयबंधु उपस्थित रहे|


रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story