तीर्थस्थान अमरनाथ के कबूतरों का क्या है रहस्य

तीर्थस्थान अमरनाथ के कबूतरों का क्या है रहस्य

भगवान शिव ने पार्वती को अमर होने के गुप्त रहस्य बतलाए थें

डेस्क-पौराणिक मान्याताओं के अनुसार, अमरनाथ की गुफा ही वह स्थान है जहां भगवान शिव ने पार्वती को अमर होने के गुप्त रहस्य बतलाए थें, उस दौरान उन ‘दो ज्योतियों’ के अलवा तीसरा वहां कोर्इ प्राणी नहीं था।

न महादेव का नंदी और नही उनका नाग, न सिर पे गंगा और न ही गनपति, कार्तिकेय गुप्त स्थान की तलाश में महादेव ने अपने वाहन नंदी को सबसे पहले छोड़ा, नंदी जिस जगह पर छूटा, उसे ही पहलगाम कहा जाने लगा। अमरनाथ यात्रा यहीं से शुरू होती है।

इसे भी पढ़े -कांग्रेस नेता सज्जन कुमार आज कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

इसे भी पढ़े -AUSvsIND Australia ने Team India को 146 रनों से हराया

  • यहां से थोडा़ आगे चलने पर शिवजी ने अपनी जटाओं से चंद्रमा को अलग कर दिया |
  • जिस जगह ऐसा किया वह चंदनवाड़ी कहलाती है।
  • इसके बादगंगा जी को पंचतरणी में और कंठाभूषण सर्पों को शेषनाग पर छोड़ दिया
  • इस प्रकार इस पड़ाव का नाम शेषनाग पड़ा।

Share this story