न रुकेंगे, न धीमा पड़ेंगे, न थमेंगे ये इंडिया ने ठान लिया है : PM मोदी

न रुकेंगे, न धीमा पड़ेंगे, न थमेंगे ये इंडिया ने ठान लिया है : PM मोदी

डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा 70 साल तक बैंकों से हज़ारों करोड़ के कर्ज को ना चुका पाने वालों का कुछ नहीं होता था |

क्योंकि उन्हें कुछ खास लोगों और परिवारों द्वारा एक विशेष प्रकार का 'सुरक्षा कवच' प्राप्त था। 2016 में लाए गए IBC (Insolvency and Bankruptcy Code) से अब तक 3 लाख करोड़ का कर्ज वसूल किया जा चुका है।

GST लागू होने के बाद बाजार की विसंगतियां दूर हुई हैं और कार्य क्षमता बढ़ी है। इसके लागू होने के बाद से रजिस्टर्ड इंटरप्राइजेज की संख्या 66 लाख से बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख हो गई है और सरकार करीब 99% चीजों को 18% या उससे कम के स्लैब में लाने की दिशा में आगे बढ़ रही है |

Share this story