हुवावे ने नया Huawei Nova 4 SmartPhone किया लांच

हुवावे ने नया Huawei Nova 4 SmartPhone किया लांच

Huawei Nova 4 में ऑक्टाकोर हाइसीलिकन किरिन 970 प्रोसेसर है व इसमें 8 GB रैम दी गई है|


डेस्क-Huawei ने तमाम लीक्स रिपोर्ट के आने के बाद अपना नया Smart Phone Huawei Nova 4 लांच कर दिया है. Huawei Nova 4 की लांचिंग सोमवार को चाइना में हुई है|

Huawei Nova 4 की खासियतों की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व इसकी डिस्प्ले में एक छेद है जिसमें फ्रंट कैमरा है. इसके अतिरिक्त इस फोन में कंपनी की इन-हाउस हाइसीलिकन 970 प्रोसेसर है|

Health के लिए कौन सा Rice खाना होता है फायदेमंद

Huawei Nova 4 की स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
  • इसके अतिरिक्त फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2310 पिक्सल व आस्पेक्ट रेशियो 19.25:9 है .
  • Huawei Nova 4 में ऑक्टाकोर हाइसीलिकन किरिन 970 प्रोसेसर है व इसमें 8 जीबी रैम दी गई है .
  • फोन में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी .

Huawei Nova 4 फोन के कैमरे की बात करें

  • इस फोन को दो वेरियंट में पेश किया है .
  • इनमें से पहले वेरियंट में तीन रियर कैमरे है जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का व तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है .
  • वहीं दूसरे वेरियंट में पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल का दूसरा 16 मेगापिक्सल का व तीसरा 2 मेगापिक्सल का है . कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है .
  • वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है .
  • इस फोन में 3750 एमएएच की बैटरी है व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट व 3.5एमएम का हेडफोन जैक है . फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है .
  • Huawei Nova 4 की कीमत हुवावे नोवा 4 के 48 मेगापिक्सल वाले वेरियंट की मूल्य 3,399 चीनी युआन यानि करीब 35,300 रुपये है, वहीं 20 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले वेरियंट की मूल्य 3,099 चीनी युआन यानि करीब 32,200 रुपये है .
  • इसकी बिक्री चाइना में 27 दिसंबर से होगी |

जानिए सुपारी का क्या है धार्मिक महत्व


Share this story