सर्दियों के मौसम में अपनी Health का रखे खास ख्याल

सर्दियों के मौसम में अपनी Health का रखे खास ख्याल

फलों और सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए |इनमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स इस मौसममें बीमारियों से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद हैं|

डेस्क-सर्दियों में हर किसी के लिए अपनी Health का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में कुछ खास सावधानियां और चिकित्सक की सलाह पर अमल कर सेहतमंद रहा जा सकता है|

Blood Sugarको कंट्रोल रखने में लाभदायक है जौ

सर्दियों में इस तरह करे अपने Health कि देखभाल

  • अपने आपको गर्म कपड़ों से कवर करके रखें, खासतौर पर पैर, सिर और कानों को ढक कर रखें.
  • साबुत अनाज, दलिया आदि दिल की सेहत के लिए अच्छे हैं और वजन कम करने में भी मदद करते हैं|
  • तले हुए तथा सैचुरेटेड खाद्य पदार्थों का सेवन न करें. फलों और सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में करें|
  • इनमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स इस मौसममें बीमारियों से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद हैं|
  • सर्दियों में पानी का सेवन ज्यादा मात्रा में करें|
  • हर्बल-टी पीने से एलडीएल कोलेस्ट्रोल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम होता है|
  • अपने वजन पर नियंत्रण रखें, फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें|
  • रोजाना वॉक करें, क्योंकि चलने से शरीर में गर्मी आती है. साथ ही इससे खून का दौरान बढ़ता है|
  • कम से कम 6-8 घंटे की नींद लें|
  • अपने ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल पर कंट्रोल रखें. ठंड के समय नमक का सेवन कम मात्रा में करें, क्योंकि ज्यादा नमक से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है|
  • रात को सोते समय एक गिलास मीठे दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की और दुर्बलता दूर होती है, नींद गहरी आती है, हड्डी बलवान होती है और सुबह शौच साफ आता है।
  • एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच पिसी शकर, चौथाई चम्मच पिसी कालीमिर्च तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाटकर गर्म मीठा दूध पीने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।
  • घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शकर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बाँध लें।
  • प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा कुनकुना दूध घूँट-घूँट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है, पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान बनता है।
  • अदरक में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर को सर्दियों में होने वाले संक्रमण से बचाने में मददगार है।
  • इसके अलावा इससे एसिडिटी से लेकर शरीर के मेटाबॉल्जिम से जुड़ी समस्याएं तक दूर हो जाती हैं।
  • शहद की तासीर गर्म होती है। ये प्राकृतिक तौर पर तैयार होता है। इसे जुकाम के दौरान थकावट दूर करने के लिए लिया जा सकता है।
  • इसे एनर्जी बूस्टर माना जाता है।
  • काले या सफेद तिल की तासीर गर्म रहती है।
  • गजक, रेवड़ी या लड्डू में तिल का इस्तेमाल सर्दियों में अधिक होता है। यह शरीर को गर्म भी रखने के साथ पाचन भी ठीक रखता है।

सर्दियों में अमरूद खाने के जाने क्या है फायदे


Share this story