पाकिस्तान जेल से रिहा होने के बाद हामिद अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की

पाकिस्तान जेल से रिहा होने के बाद हामिद अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की

डेस्क-भारतीय राष्ट्रीय हामिद अंसारी जो कल पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद भारत आए थे, दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करते हैं।

उनकी मां ने ईएएम को बताया "मेरा भारत महान, मेरी महोदया महोदया, सब मैडम ने हाय क्या है।

पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन दोस्ती के बाद अवैध तरीके से मिलने पहुंचे भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी (33) को सोमवार को रिहा कर दिया गया है। वह छह साल बाद अपने देश लौटेंगे।

पाकिस्तान कोर्ट ने संघीय सरकार को हामिद की सजा पूरी होने पर स्वदेश वापस भेजने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक महीने का समय दिया था। हामिद की सजा 15 दिसंबर को पूरी हुई है। हामिद ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और खुद को बेकसूर बताया था। इस साल अगस्त में कोर्ट ने सजा में छूट की मांग कर रही हामिद की याचिका तब खारिज कर दी थी

इसे भी पढ़े -कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़े -IPL2019 के ये है सबसे मंहगे खिलाडी

मुंबई के रहने वाले हामिद निहाल अंसारी (33) पेशावर सेंट्रल जेल में बंद थे। उन्हें सैन्य अदालत ने फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के आरोप में 15 दिसंबर 2015 को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। अफगानिस्तान से पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने पर 2012 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वह कथित रूप से एक लड़की से मिलने के लिए पाकिस्तान गए थे, जिससे उनकी ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। यह फर्जी पहचान पत्र उन्हें इस फेसबुक फ्रेंड ने भेजी थी।

Share this story