आज 19 दिसंबर को है पुत्रदा एकादशी करे ये उपाय माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

आज 19 दिसंबर को है पुत्रदा एकादशी करे ये उपाय माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

पुत्रदा एकादशी को व्रत को श्रद्धा से करता है उसके पूर्व जन्म के सभी पाप कट जाते हैं और संतान, धन संपत्ति का सुख प्राप्त होता है|

डेस्क- पुत्रदा एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं अत्यंत फलदायी मानी जाती है.इस एकादशी में किये उपाय भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी के साथ ही भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं

क्योंकि यह उनके प्रिय श्रावण मास में आती है। संभव हो तो इस दिन शिव जी का अभिषेक जरूर करें। यह व्रत पौष और श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही किया जाता है। इस बार यह 18-19 दिसंबर को है।

पुत्रदा एकादशी के दिन जाने क्या करे उपाय

  • आज हम आपको एकादशी से जुड़ा विशेष उपाय बताएंगे जो आपके घर में पैसो की समस्या को दूर कर देगा.
  • इस उपाय में आपको यह करना होगा कि आपको ₹1 का सिक्का लेना है वह 7 बार अपने ऊपर से उतार लेना होगा।
  • पर ध्यान रखें कि उस सिक्के को उतारते समय आपको किसी से कोई बात नहीं करनी है
  • इसके को उतार लेने के बाद जो आदमी बीमार है आप को उनके तकिए के नीचे इस सिक्के को रख देना है।
  • सुबह उठकर उस एक रुपए के सिक्के को किसी आसपास के शमशान घाट कब्रिस्तान में ले जाकर फेक दे अगर आप चाहें तो उस सिक्के को जमीन में गाड़ भी सकते है।
  • इस उपाय को करने से आपके घर की सारी नेगेटिव एनर्जी कष्ट रोग उसे एक रुपए के सिक्के के साथ घर से बाहर हो जाएगी।
  • और ध्यान रखें कि इस उपाय को करते समय कोई आपको देखे नहीं
  • और आप इस उपाय को करते समय किसी से बात ना करें।
  • ऐसा करने से धन का योग बनता है और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी .
  • इस एकादशी को पवित्र एकादशी के नाम से भी जाना जाता है|
  • मान्यता है कि जो भी इस व्रत को श्रद्धा से करता है उसके पूर्व जन्म के सभी पाप कट जाते हैं और संतान, धन संपत्ति का सुख प्राप्त होता है|

BAAGHI 3 का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Share this story