सर्दियों में हाथों और पैरों की स्किन को सॉफ्ट बनाये रखने के लिए अपनाये ये टिप्स

सर्दियों में हाथों और पैरों की स्किन को सॉफ्ट बनाये रखने के लिए अपनाये ये टिप्स


सर्दियों स्किन के लिए कई सारी प्रॉब्लम लेकर आती हैं। स्किन में रुखापन, फंटती एड़ियां और होंठ|


डेस्क- सर्दियों स्किन के लिए थोड़ी मुश्किल भरी होती हैं। इस दौरान त्वचा में रुखेपन की दिक्कत आती है। ऐसे में हम तमाम प्रोडक्ट्स की मदद से चेहरे को इस समस्या से दूर रख लेते हैं लेकिन हाथों और पैरों की स्किन पर हमारा ध्यान कम ही जाता है।

सर्दियों स्किन के लिए कई सारी प्रॉब्लम लेकर आती हैं। स्किन में रुखापन, फंटती एड़ियां और होंठ इस मौसम के कुछ मुख्य स्किन प्रॉब्लम्स हैं जिनसे हर कोई परेशान होता ही है। ।

आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में हाथों और पैरों को बिना पेडिक्योर आदि के रूखेपन से कैसे बचा सकते हैं


बर्तन धोते वक्त पहने ग्लव्स

  • अगर आप नियमित रूप से बर्तन धोते हैं तो इससे आपके हाथों में रूखापन आना स्वाभाविक है।
  • हानिकारक केमिकल्स से बचाव के लिए ग्लव्स पहने जा सकते हैं।
  • डिश वाशिंग सोप्स में मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपके हाथों की स्किन में मौजूद नैचुरल ऑयल्स को खत्म कर सकते हैं।

केमिकल-फ्री स्क्रब का करें इस्तेमाल

  • स्क्रब्स स्किन केयर ट्रीटमेंट का अहम हिस्सा होते हैं।
  • ये त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं।
  • इससे स्किन स्मूद और सॉफ्ट होती है। आप अपने हाथों और पैरों की स्किन के लिए स्क्रब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लेकिन ध्यान रखें कि आप इसे ज्यादा जोर से स्किन पर न रगड़ें।

फटी एड़ियों के लिए

  • एड़ियों पर ध्यान न देने से वह फटने लगती हैं।
  • इनसे बचने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें।
  • इससे एड़ियों से डेड स्किन रिमूव होते हैं। इसके बाद एड़ियों पर क्रीम लगाएं।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए क्रीम लगाने के बाद मोजे पहन लें और यह प्रक्रिया तब तक दुहराएं तब तक कि आपकी एड़ियां फिर से स्मूद न हो जाएं।
  • अगर संभव हो को बंद फुटवियर पहनने की आदत डालें।

घर पर ही करें पेडिक्योर/मेनिक्योर

  • अगर आप पेडिक्योर या मेनिक्योर पर अपना वक्त बरबाद नहीं करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों की मदद से पैरों और हाथों का ख्याल रख सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले हाथों और पैरों में स्क्रब करें फिर कोई पैक लगाएं। इसके बाद मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं।

सर्दियों के मौसम में अपनी Health का रखे खास ख्याल

Share this story