शराब छोड़ने के साथ ही साथ कई अन्य बीमारियों का इलाज करती है अजवाइन

शराब छोड़ने के साथ ही साथ कई अन्य बीमारियों का इलाज करती है अजवाइन

हेल्थ डेस्क-आधा किलो अजवायन को 4 लीटर पानी में पका लें। जब लगभग 2 लीटर बचे तक उसे छानकर रख लें और प्रतिदिन भोजन के पहले 1-1 कप पिएं। इससे लीवर ठीक रहेगा और शराब पीने की इच्छा भी कम होगी।

सर्दी-जुकाम व पेट के रोगों में लाभदायक
अजवायन को हल्का भूनकर 2-3 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गर्म पानी या दूध के साथ लेने से सर्दी, जुकाम या पेट के रोगों में लाभ होगा।

पेट के कीड़ों से दिलाए राहत
2-3 ग्राम अजवायन को पाउडर करके छांछ के साथ लेने से पेट के कीड़े समाप्त होते हैं।

प्रसूतिजन्य विकारों में लाभकारी
10 ग्राम अजवायन को 1 लीटर पानी में पकाकर 1/4 शेष रहने पर छानकर सुबह शाम प्रसूता स्त्री को पिलाने से प्रसूतिजन्य विकार नहीं होते। इससे बढ़ा हुआ शरीर भी अपनी स्थिति में आता है।

बालों की रूसी, लीखें जथा जूएं करे दूर
10 ग्राम अजवायन को बारीक पीसकर उसमें 1/2 नींबू का रस निचोड़ कर डालें, 5 ग्राम फिटकरी पाउडर व छांछ को मिलाकर बालों में मलने से बालों की रूसी ठीक होती है, साथ ही लीखें तथा जूएं मर जाती हैं।

Share this story