अगर आप भी चाहते हैं Glowing Skin तो डाइट में शामिल करे ये फल

अगर आप भी चाहते हैं Glowing Skin तो डाइट में शामिल करे ये फल

Glowing Skin पाने के लिए चेहरे पर पपीता और नींबू के रस के फेस पैक लगाएं।आपकी Skin पहले से काफी Glow करने लगेगी |

डेस्क-पपीता हमारे बॉडी के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी माना जाता हैं। जहां ये हमारी पेट की सभी प्रॉब्लम को दूर करता हैं तो वहीं ये हमारी स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होता हैं। पपीता खाने से हमारे फेस कि Glowing बढती है |

पपीते से आपकी स्किन और भी ज्यादा अच्छी हो जाएगी। आपको कुछ ही दिनों में पपीता लगाने से स्किन पर फर्क महसूस होगा।

आइये जानते है कि Glowing Skin पाने के लिए कैसे करे पपीता का इस्तेमाल

  • पहले दिन एक कटोरी पपीता खाने के साथ-साथ पपीता को मैश करके चेहरे पर लगाएं।
  • इसे अपने फेस पर 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें। बाद में इसे स्क्रब की तरह रगड़े और फिर इसे निकाल दें।
  • जिसके बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • दूसरे दिन पपीता के पल्प की जगह उसका रस चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर इसका रस लगाने के बाद इसे 10 मिनट तक सुखने दें। पपीते का रस सूखने के बाद फेस को ठंडे पानी से धो दें।
  • पपीते को मैश करके इसमें नींबू का रस मिला लें। जिसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को करीब 15 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें। जिसके बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो कर साफ कर लें।
  • चौथे दिन फिर से आर चेहरे पर पपीता और नींबू के रस के फेस पैक लगाएं। चौथे दिन शाम तक आपको ये महसूस होगा कि आपकी स्किन पहले से काफी ग्लो करने लगी है। इसे लगाने से आपकी त्वचा की टैनिंग दूर हो जाएगी। साथ ही कलर टोन भी हल्का हो जाएगा।
  • 5वें और आखिरी दिन फेस पर पपीते में अंडे को मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। फेस पैक बनाने के लिए पपीते में अंडे का सफेद भाग मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। बाद में इसे चेहरे पर लगाएं।

Amazon , बेच रहा गोल्डन टेंपल की तस्वीर वाला Toilet Seat हुआ बड़ा विवाद


Share this story