जिले में ऑपरेशन मुस्कान का दिखने लगा असर, 18 बाल श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू

जिले में ऑपरेशन मुस्कान का दिखने लगा असर, 18 बाल श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू

ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज बाराबंकी जिले में 18 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है।


बाराबंकी- उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसका असर अब जिले में भी देखने को मिल रहा है। होटलों, दुकानों और दूसरी जगहों पर काम करने वाले बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। उन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से छोड़ने का काम भी किया जा रहा है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज बाराबंकी जिले में 18 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। इन सभी बच्चों से ढाबों, लाज, होटलों, मोटर साइकिल रिपेयरिंग सेंटरों पर पर काम कराया जा रहा था। पुलिस-प्रशासन की टीम ने इन बच्चों को मुक्त कराने के बाद इन्हें इनके परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रहा है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने अपनी कई यूनिट, श्रम विभाग, नया सबेरा यूनिसेफ , चाइल्ड लाइन और कई एनजीओ के साथ मिलकर हमने आज ऑपरेशन मुस्कान चलाया है। जिसको नया सवेरा के साथ जोड़कर भी हम चला रहे हैं। इस ऑपरेशन के अंतर्गत हमने 18 बच्चों को रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम की है। इन सभी बच्चों का मेडिकल कराकर इन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जाएगा। उसके बाद इन बच्चों को इनके माता-पिता के सुपुर्द करने की कोशिश की जाएगी। एसपी ने बताया कि जिन दुकानों पर ये बच्चे काम कर रहे थे, उनकी भी जांच करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर इन बच्चों के माता पिता को श्रम विभाग की किसी योजना का लाभ मिल सकता है, तो वह भी दिया जाएगा।



रिपोटर - सैफ मुख्तार बाराबंकी


Share this story