सज्जन कुमार दिल्ली हाईकोर्ट से सरेंडर होने के लिए इतनो दिनों का माँगा समय

सज्जन कुमार दिल्ली हाईकोर्ट से सरेंडर होने के लिए इतनो दिनों का माँगा समय

दिल्ली-कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर सरेंडर करने के लिए 31 जनवरी तक का समय मांगा है।

सज्जन की अर्जी पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा और अपना फैसला सुनाएगा। वहीं इस केस की पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे वकील एचएस फुलका ने कहा कि वे कोर्ट में सज्जन की अर्जी का विरोध करेंगे।

हाईकोर्ट ने गत 17 दिसम्बर को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने कुमार को निर्देश दिया था कि वह 31 दिसम्बर तक आत्मसमर्पण कर दें लेकिन सज्जन ने पारिवारिक कामकाज खत्म करने के लिए थोड़ा वक्त और मांगा है।

वही सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा, "1947 की गर्मियों में, विभाजन के दौरान, कई लोगों की हत्या कर दी गई थी। 37 साल बाद दिल्ली इसी तरह की त्रासदी का साक्षी था। अभियुक्त ने राजनीतिक संरक्षण का आनंद लिया और परीक्षण से बच निकला

1984 के सिख दंगों के अलावा: कांग्रेस के सज्जन कुमार, कप्तान भागमल, गढ़ारी लाल और पूर्व कांग्रेस काउंसिलर बलवान खोखर को जीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। किशन खोकर और पूर्व विधायक महेंद्र यादव को जेल में 10 साल की सजा सुनाई गई है |

Share this story