Women cricket Team के नए कोच बने WV Raman

Women cricket Team के नए कोच बने WV Raman

डेस्क-भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज WV Raman को Women cricket Team का कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी की एक समिति ने Women cricket Team के कोच पद के लिए WV Raman के नाम पर मुहर लगाई है

रमन इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी काम कर रहे हैं |इससे पहले इस समिति ने कुल 28 आवेदकों का इंटरव्यू लिया था जिसमें से तीन के नामों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था |

इसे भी पढ़े -नितिन गडकरी ने कहा 2019 के चुनावों नरेंद्र मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेगे

इसे भी पढ़े -BANvsWI Bangladesh ने West Indies को दूसरे T20 मैच में 36 रनों से हराया

  • इन तीन नामों में रमन के अलावा भारतीय पुरूष टीम के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन और वेंकेट्स प्रसाद का नाम शामिल था
  • WV Raman से पहले कर्स्टन BCCI की चयन समिति की पहली पसंद थे
  • लेकिन रमन को यह पद मिला क्योंकि कर्स्टन IPLफ्रेंचाइजी Royal Challengers Bangalore के साथ अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हुए |

Share this story