जुलूस-ए-गौसिया के दौरान तिरंगे के अपमान का लगाया आरोप

जुलूस-ए-गौसिया के दौरान तिरंगे के अपमान का लगाया आरोप

पूरनपुर पुलिस पर भी लगाए कार्रवाई नहीं करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने दिए जांचकर कार्रवाई के आदेश

पीलीभीत। हिन्दु जागरण मंच व अखिल भारतीय हिन्दु महासभा ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को एक ज्ञापन दिया। जिसमें जुलूस-ए-गौसिया में मुस्लिम समुदाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के सम्बंध में बताया गया। पूरनपुर कस्बे में बीते दिन जुलूस-ए-गौसिया का जुलूस निकाला गया था। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का खुला अपमान हुआ राष्ट्रीय ध्वज पर बने अशोक चक्र की जगह मस्जिद का चित्र बनाया गया था।


ज्ञापन में बताया
पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। जुलूस के साथ भारी पुलिस प्रशासन एवं खुफिया एजेंसी भी थी, जो उनको सुरक्षा प्रदान कर रही थी। लेकिन किसी भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने मुस्लिम समुदाय द्वारा खुलेआम हो रहे राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को होने से नहीं रोका गया मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान करने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा उसका पूर्ण समर्थन करने से देश के 125 करोड़ भारतवासियों का अपमान हुआ है। सभी में भारी आक्रोश व्याप्त है ज्ञापन में उनकी मांग है कि अगर सरकार जुलूस के आयोजन सहित समस्त जुलूस में सम्मिलित देशद्रोहियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके फांसी की सजा दी जाए और जुलूस में शामिल जिम्मेदार पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाए। यदि अगर ऐसा नहीं किया गया तो जनपद पीलीभीत सहित पूरे भारत के समस्त नागरिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को होगी।


पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्रवाई के आदेश


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वो इसकी जांच कराएंगे और जो भी उचित धाराएं बनती होगी उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Share this story