अगर आप भी Dry Cough से पाना चाहते हैं राहत तो आपनाये ये घरेलू उपाय

अगर आप भी Dry Cough से पाना चाहते हैं राहत तो आपनाये ये घरेलू उपाय

Dry Cough सूखी खांसी से बचाव के लिए शहद, अदरक, मुलैठी का इस्तेमाल करे |


डेस्क- ठंडक के मौसम के चलते लोगों को कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं. ख़ासतौर से खांसी, जुखाम और बुखार से लोगों को परेशान किया हुआ है| Dry Cough बचने के लिए कई आयुर्वेदि‍क उपचार और नुस्खे भी मौजूद हैं, जो आपको राहत दिला सकते हैं|

कई लोग, इन छोटी-छोटी बीमारियों पर न ध्यान देते हुए किसी भी कैमिस्ट के पास जाकर दवाई ले लेते हैं, तो कई बिना दवाई लिए घर पर देसी इलाज इन समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं.

सूखी खांसी को ठीक करने के घरेलू नुस्खों के बारे में, जो आपको दिलाएंगे सूखी खांसी से राहत. सूखी खांसी या ड्राई कफ से बचने के लिए कई आयुर्वेदि‍क उपचार और नुस्खे भी मौजूद हैं, जो आपको राहत दिला सकते हैं.

चलि‍ए जानते हैं Dry Cough को ठीक करने के घेरलू उपाय


क्या हैं सूखी खांसी के लक्षण

सूखी खांसी में बहुत कम या बिल्कुल भी बलगम नहीं निकलता. यह जलन करने वाली होती है और गले में खराश पैदा करती है. कुछ मामलों में, यह नाक संबंधी एलर्जी, ऐसीडिटी, अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) या ट्युबरक्लॉसिस (टीबी) हो सकती है|

सूखी खांसी से बचाव के घरेलू नुस्खे में इस्तेमाल करें

शहद, अदरक, मुलैठी

  • शहद और अदरक दोनों ही हर रसोई में आराम से मिल जाते हैं|
  • इन दोनों के ही आपकी पूरी सेहत के लिए बहुत फायदे हैं|
  • दोनों में ही हीलिंग प्रोपर्टी होती हैं और साथ ही साथ इम्यूनि‍टी बूस्ट करने में भी ये काफी मददगार है
  • अदरक में फलेगम होतेा है जो एंट‍ीमाक्रोबायल गुणों से भरपूर है. इसके साथ ही शहद डेम्यूलसेंट है, जो राहत देने वाला है|
  • इनके अलावा मुलैठी खांसी को ठीक करने में मददगार है. खांसी से राहत के अलावा ये तीनों गले के लि‍ए भी अच्छे हैं|
  • आपको करना बस यह है क‍ि एक चम्मच शहद में जरा सा अदरक का जूस म‍िला लें और इसे पी लें|
  • इसके अलावा आप अपने मुंह में मुलैठी की छोटी सी डंडी रख सकते हैं|
  • इससे आपका गला सूखेगा नहीं. मुलैठी सूखे गले और खराश से राहत द‍िलाने का काम करेगी|

Electronic Toothbrush दांतों के केयर करने में करता है काफी मदद

Share this story