New Zealand दौरे लिए टीम India का हुआ एलान, T20 और वनडे के लिए मिलेगें अलग अलग कप्तान

New Zealand दौरे लिए टीम India का हुआ एलान, T20 और वनडे के लिए मिलेगें अलग अलग कप्तान

New Zealand के खिलाफ T20 सीरीज में दिल्ली की प्रिया पूनिया को भारतीय टीम में पहली बार जगह मिली है।

डेस्क-भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी New Zealand दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के नए कोच डब्ल्यू. वी. रमन का यह टीम के साथ पहला टूर होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस दौरे का पहला मैच 24 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

जानिए क्या करें कुछ नया आने वाले नए साल में की खुशियां ही खुशियां हो

India टीम को मिले 2 अलग अलग कप्तान

  • भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम की कमान मिताली राज को, वही T20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर टीम का ऐलान किया।
  • New Zealand के खिलाफ T20 सीरीज में दिल्ली की प्रिया पूनिया को भारतीय टीम में पहली बार जगह मिली है।

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद हुआ था विवाद

  • वेस्टइंडीज में खेले गए T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिताली को सेमीफाइनल की भारतीय इलेवन में शामिल नही किया गया था और राज के टीम में ना होने से टीम
  • इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था।

New Zealand दौरे के लिए यह है भारतीय टीम


T20 टीम :


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, दीप्ती शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी. हेमलता, मानषी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।

वनडे टीम :

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूनम राउत, दीप्ती शर्मा, डी. हेमलता, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानषी जोशी, शिखा पांडे। Also See- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

New Zealand दौरे का कार्यक्रम


भारत और न्यूजीलैंड के बीच दौरे का पहला वनडे नेपियर में 24 जनवरी, इसके बाद दूसरा वनडे माउंट माउंगनी 29 जनवरी और सीरीज का तीसरी और अंतिम तीसरा वनडे एक फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 6 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में होगी। आठ फरवरी को दूसरा टी-20 ऑकलैंड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे का अंतिम मैच और सीरीज का तीसरा टी20 मैच हेमिल्टन 09 फरवरी को खेला जाएगा।

Electronic Toothbrush दांतों के केयर करने में करता है काफी मदद


Share this story