BCCI को चुकाना होगा 160 करोड़ रुपये नही तो भारत में नहीं होगा World Cup 2023

BCCI को चुकाना होगा 160 करोड़ रुपये नही तो भारत में नहीं होगा World Cup 2023

BCCI को 31 दिसंबर 2018 से पहले चुकाना होगा 160 करोड़ रुपये नही तो भारत में नहीं होगा World Cup 2023|

डेस्क-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने BCCI को 31 दिसंबर से पहले 160 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है।

जानिए क्या करें कुछ नया आने वाले नए साल में की खुशियां ही खुशियां हो

 World Cup 2023

  • अगर BCCI 31 दिसंबर 2018 से पहले तक यह पैसा नहीं चुका पता है। तो भारत को 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 World Cup के आयोजन से हाथ धोना पड़ सकता है।
  • साल 2023 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई को भारत में हुए साल 2016 T-20 वर्ल्ड कप का पैसा भी देना होगा।

क्या है पूरा मामला

  • भारत ने साल 2016 में T-20 वर्ल्डकप की मेजबानी की थी, इसके तहत बोर्ड को ICC को यह पैसे वर्ल्ड कप पर लगे टैक्स के मुआवजे के रूप में देना होगा।
  • इस वर्ल्डकप के दौरान भारत को केंद्र सरकार और राज्य सरकार से टैक्स छूट नहीं दी गई थी।
  • सिंगापुर में 16 से 19 अक्टूबर के बीच हुई मीटिंग को याद दिलाते हुए आईसीसी ने बीसीसीआई को इस मामले को जल्द से जल्द निपाटने को कहा है।
  • BCCI अगर यह पैसा चुकाने में नाकाम रहती है तो ICC भारत में होने वाले 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वर्ल्ड कप का आयोजन किसी दूसरे देश में करा सकती है।

सर्दियों में धूप सेंकने से मिलेगा फायदा हाथ-पैर और जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर


Share this story