इन पुलिस अफसरों को आज मिलेगा प्रमोशन का गिफ्ट, वीपी श्रीवास्तव को दोबारा मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

इन पुलिस अफसरों को आज मिलेगा प्रमोशन का गिफ्ट, वीपी श्रीवास्तव को दोबारा मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

DIG के पद पर प्रमोशन के लिए साल 2005 बैच के 30 अफसरों के नामों पर विभागीय प्रमोशन कमेटी विचार करेगी।


बाराबंकी -क्रिसमस से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में साल 1994 से लेकर 2006 बैच के IPS अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिलेगी। आज साल 1994, 2001, 2005 और 2006 बैच के आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक होगी। इसके साथ ही एडिशनल एसपी के 36 पदों के लिए साल 2001 और 2003 बैच के पीपीएस अधिकारियों की भी डीपीसी होगी।


DIG के पद पर प्रमोशन के लिए साल 2005 बैच के 30 अफसरों के नामों पर विभागीय प्रमोशन कमेटी विचार करेगी। इसमें मुख्य रूप से बाराबंकी जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रह चुके वीपी श्रीवास्तव, लखनऊ में एसएसपी के पद पर रह चुकीं मंजिल सैनी समेत 28 अफसर मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं इसी बैच के जे रविंदर गौड़ और राजेश कृष्णा के खिलाफ चल रही जांच के चलते इनके प्रमोशन पर संशय बरकरार है।


राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में अपनी कप्तानी का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले साल 2005 बैच के अफसर वीपी श्रीवास्तव को उनके परिश्रम, ईमानदार और व्यवहार कुशलता के लिए जाना जाता है। सूत्रों की अगर मानें तो प्रमोशन के बाद वी पी श्रीवास्तव को महत्वपूर्ण चार्ज सौंपा जाएगा। बाराबंकी में अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके सवा करोड़ रुपए के ईनामी बावरिया गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर वी पी श्रीवास्तव ने प्रदेश का सबसे बड़े ईनामी गैंग का खुलासा किया था। जिसके लिए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने भी वीपी श्रीवास्तव की पीठ थपथपाई थी। वी पी श्रीवास्तव को अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के विशेष रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि अपने सफल कैरियर, ईमानदार कार्यशैली और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की बदौलत वीपी श्रीवास्तव को एक बार फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना एकदम तय है।


इसके अलावा साल 1994 बैच के आईपीएस एडीजी, साल 2001 बैच के अफसर आईजी, साल 2006 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड, 36 डिप्टी एसपी एडिशनल और एक डीजी को सेवा विस्तार मिलने के चलते दो अधिकारियों का प्रमोशन टल सकता है।

Share this story