PV Sindhu BWF World टूर फाइनल में अपनी जीत के बाद वेंकैया नायडू से मुलाकात की

PV Sindhu BWF World टूर फाइनल में अपनी जीत के बाद वेंकैया नायडू से मुलाकात की

हैदराबाद- भारतीय शटलर PV Sindhu और उनका परिवार BWF World टूर फाइनल में अपनी हालिया जीत के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले। नायडू कहते हैं, वह हमारे देश में नाम और प्रसिद्धि लाए हैं। उसने अपनी हालिया जीत से इतिहास रचा है। मैं उसे बधाई देता हूं |

वही PV Sindhu ने BWF World टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। Sindhu ने रविवार को फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी और स्वर्ण पदक जीत लिया। नोजोमी ओकुहारा को सिंधु ने सीधे गेमों में हराया। इस खिताब को जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय खिलाड़ी है।

साल 2018 में Sindhu का पहला टूर्नामेंट है जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। दुनिया की छठे क्रम की Sindhu ने दूसरी वरीयता प्राप्त ओकुहारा से जीत हासिल की। उन्होंने 62 मिनट तक चले इस मुकाबले में ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराया। भारतीय शटलर ने 14-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद ओकुहारा ने वापसी करते हुए 12 में से 10 अंक जीते और 16-16 के स्कोर पर सिंधु के बराबर हो गयीं। सिंधु ने इसके बाद फिर से वापसी की और गेम 21-19 से अपनी तरफ कर लिया।

Share this story